Morning Bihar
News articles published in Bihar

Viral Video-Assam का Amar प्रेम|मर चुकी गर्लफ्रेंड को पहनाई वरमाला मांग में भरी सिंदूर फिर खाई ये कसम…

असम का अमर प्रेम| इश्क जब इबादत बन जाए तो मौत भी कहाँ मोहब्बत का वजूद खत्म कर पाती है। उस दौर में जब मोहब्बतें दरिंदगी व वहशीपन का शिकार बन जाती हो और बेबसी व ब्लैकमेलिंग के जरिए जिस्मानी भूख मिटाने और पैसे उगाही का सुगम रास्ता बन गया हो उस दौर में प्रेमिका से मोहब्बत प्रेमी के लिए अक़ीदत बन जाए... यक़ीन मानिए वो ही तो खालिस इश्क है।

0 238

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क।पूरा देश जब श्रद्धाआफ़ताब की लव स्टोरी के खौफ़नाक अंत के खुलासे न केवल सन्न है। बल्कि मोहब्बत में आफ़ताब की दरिन्दगी की इंतहा के रोज़ ब रोज़ होते खुलासे से सेलशॉक्ड है। इसी बीच देश के सुदूर पूरब असम राज्य के एक गुमनुमान नौगांव जिले के रोहा गाँव से एक प्रेमी जोड़े के वीडियों लगातार सोशल मीडिया के तामाम मंचो पर असम के अमर प्रेम की तरह वायरल हो रहा है।

असम का अमर प्रेम की कहानी 

इश्क जब इबादत बन जाए तो मौत भी कहाँ मोहब्बत का वजूद खत्म कर पाती है। उस दौर में जब मोहब्बतें दरिंदगी व वहशीपन का शिकार बन जाती हो और बेबसी व ब्लैकमेलिंग के जरिए जिस्मानी भूख मिटाने और पैसे उगाही का सुगम रास्ता बन गया हो उस दौर में प्रेमिका से मोहब्बत प्रेमी के लिए अक़ीदत बन जाए… यक़ीन मानिए वो ही तो खालिस इश्क है।

अमूमन प्रेमी जोड़े साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं। असम में भी दो प्यार करने वालों का ऐसा ही वाकया सामने आया है। जहां प्रेमिका की बीमारी के चलते मौत हो गई। युवक युवती एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे। गर्लफ्रेंड की मौत से प्रेमी पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। जीते जी तो वो अपनी प्रेमिका से शादी नहीं कर सका लेकिन प्रेमिका की मौत के बाद उसने लाश की मांग में सिंदूर भरा और वरमाला पहनाई।

- sponsored -

- sponsored -

यह घटना असम के नौगांव जिले की है। यहां एक लड़के ने अपनी मृत गर्लफ्रेंड से शादी की। असम के नौगांव जिले के राहा की रहने वाली प्रार्थना बोरा की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। प्रेमिका की मौत से बिटुपन तामुली बेहद दुखी हुआ। बिटुपन ने प्रेमिका के मृत शरीर को बाकायदा वरमाला पहनाई और सीने से लगा लिया।

                    जानकारी के मुताबिक बिटुपन तामुली और प्रार्थना कई साल से रिलेशनशिप में थे। बीमारी के चलते बीती 18 नवंबर को प्रार्थना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लाइलाज बीमारी से जूझ रही प्रार्थना की मौत हो गई। बिटुपन का भावुक व्यवहार देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं।

अमूमन ये सब फिल्मी कहानियों में देखने को मिलता है। असल जिंदगी में प्यार करने वालों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बिटुपन तामुली ने प्रेमिका के शव पर कसम भी खाई कि वो जिंदगी में अब कभी शादी नहीं करेगा।एक प्रेमी की दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इश्क इबादत …

 

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.