Morning Bihar
News articles published in Bihar

Super Exclusive-राजधानी को भूल जाइए पटना में थाना तक नही है सुरक्षित,थानेदार की बाइक समेत कुल 5 बाइक हुई थाने से चोरी,गब्बर की तलाश जारी

पटना में थानेदार की बाइक थाने से चुरा ले गए चोर, आलमगंज थानेदार की अपाचे समेत कुल 5 बाइक थाने से हुई चोरी, अबतक विगत 4 दिनों में 4 बाइक बरामद 3 चोर भी हुए गिरफ्तार,पर इंसेक्टर की उजली अपाचे नही हुई बरामद,शातिर चोर गब्बर की तलाश जारी ताकि अपाचे हो बरामद

0 636

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। जरा सोचिए जिन कंधों पर आवाम की सुरक्षा की जिम्मेदारी है ये बात अलग है की महज जिम्मेदारी मात्र ही है हकीकत से इसका कुछ लेना देना है नही! इन कंधों को बाकायदा एक स्थान भी दिया गया है जिसे हम और आप पुलिस थाना कहते है। सुबे में ताबड़तोड बढ़ते अपराध और बेलगाम अपराधियों का तांड़व नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वही दूसरी तरफ बिहार पुलिस महज बयानबाजी के जरिए सुरक्षा के दावे करने में मशगूल है। लेकिन हकीकत क्या है इससे आप और हम अवगत है।सुदूर जिलो की क्या बात की जाए जब राजधानी पटना में ही बेख़ौफ़ दुःसाहसी अपराधियों ने आलमगंज थाना में ही काण्ड कर दिया और बड़े आराम से चलते बने।घटना की जानकारी होने पर आलमगंज थाना पुलिस के तोते उड़ गए और थानेदार साहब तो लगभग अचेत होते होते बचे। सोचिए उस थानेदार पर क्या बीत रही होगी जिसकी बाइक उसके ही थाना परिसर से चोरी हो गई। इस कांड का सबसे दुःखद पहलू यह नही बल्कि यह है कि चोरी गई उजले रंग की आपचे साहब को ससुराल से गिफ्ट में मिली थी।

राजधानी में थाने भी नही रहे सुरक्षित 

पहले से ही राजधानी में बेलगाम और बेख़ौफ़ अपराधियों के तांडव ने कोहराम मचा रखा है। इधर,अपराध नियत्रण में फिसड्डी साबित हो रही पटना पुलिस लगातार सवालों के घेरे में है। वही, दुसरी तरफ चोरों ने राजधानी में दुःसाहस का चरम पार करते हुए आलमगंज थाना परिसर से विगत सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात एक साथ पाँच (5) बाइक चोरी कर ली और बड़े आराम से चलते बने। चोरों की करतूत का खुलासा तब हुआ जब किसी कार्यवश बाहर निकले थानाध्यक्ष को अपनी बाइक नही दिखीं तो उन्होंने मुंशी से पूछा फिर क्या था पूरे थाने में कोहराम मच गया थानेदार साहब की उजली आपचे समेत कुल पाँच बाइक गायब थी।

चोरी होने की हक़ीक़त से दो चार होने के बाद आलमगंज थानेदार अभिजीत कुमार समेत पूरा थाना स्टाफ सन्न रह गया। आननफानन में थाना परिसर में इंस्टॉल सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो सभी की आँखें फटी की फटी रह गई जिस बात से डर रहे थे वही सब कुछ तीसरी आँख ने देखा था। रात के स्याह अंधेरे में तकरीबन 7-8 लड़को ने थाना परिसर में ही काण्ड कर दिया था। हद तो देखिए थानेदार की गाड़ी भी डगराते हुए चुरा ले गया था चोरों का दल। फिर क्या था थाने में मुनादी कर दी गई खबरदार यह खबर लीक हुई तो समझ लेना। फिर गुपचुप तरीके से शुरू हुई इज्जत बचाओ अभियान

आलमगंज थाने से थानेदार की बाइक चोरी 

राजधानी पटना में शायद यह पहली घटना है जब थानेदार की बाइक उसके ही थाना परिसर से चोरी कर ली गई हो। घटना बड़ी थी पर पटना पुलिस के खत्म होते इक़बाल में आखरी कील के मानिंद बेहद शर्माशार करने वाली थी। इस वारदात को थाने में ही जज्ब करते हुए थानेदार ने अपने मातहतों को ऑपरेशन इज्जत बचाओ में लगा दिया और स्वयं खबर कही से भी लीक न हो कि कवायद की निगरानी में लग गए। दरअसल, इस घटना से थानेदार का न केवल महकमे में थू थू होना तय था बल्कि पहले से ही लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से हलकान पटना पुलिस की मिट्टी पलीद हो जाने की पूरी संभावना थी। यानी चोरी की इस घटना के बाद से थानेदार की हालत साँप छछुंदर वाली हो गई।ससुराल से मिली बाइक भी चोरी हो गई और किसी को बता भी नही सकते।

गब्बर की तलाश है जारी 

- sponsored -

- sponsored -

                ख़ैर,जैसे तैसे सीसीटीवी और लोकल नेटवर्क के जरिए बेहद गुपचुप तरीके से घटना को छुपाते हुए चोरों को चिन्हित करने की कवायद के साथ ही गिरफ्तारी ख़ातिर ताबड़तोड छापेमारी शुरू की गई। बात इज्जत की और सर पर मंडराते लीक होने के खतरे के बीच तकरीबन 34 घंटे बाद कड़िया जुड़ने लगी और फिर अबतक 3 बाइक बरामद कर ली गई है और कुल 3 युवकों को समेत इलाके के अन्य शातिरों जो चोरी की बाइक्स को ठिकाने लगाने खरीद बिक्री में मुलविज़्ज़ रहते है को धर लिया गया है जिनकी निशानदेही पर बाइक्स बरामद की गई है। लेकिन अफसोस थानेदार साहब की आपचे जो उन्हें ससुराल से गिफ्ट में मिली थी अबतक बरामद नही की जा सकी है। दरअसल, आपचे गब्बर नामक शातिर चोर लेकर निकल गया है जिसकी तलाश में पुलिस लगी है।

खत्म हो गया पटना पुलिस का इक़बाल 

पटना पुलिस का खौफ अपराधियों पर से पूरी तरह खत्म हो गया है। या यूं कहें कि पुलिस का इक़बाल बिल्कुल खत्म हो गया है। तभी तो अब आवाम की क्या बात की जाए जब राजधानी में थाने तक सुरक्षित नही रह गए है। हालात ये है कि पटना पुलिस अब अपराध कम दिखाने ख़ातिर FIR दर्ज करने से कतराती है साथ ही अपराध की घटना को छुपाने में ज्यादा सक्रियता दिखा रही है। पूर्व में जैसे पत्रकार नगर थाना द्वारा दिनदहाड़े लूट की वारदात को छुपाने की कोशिश की गई लेकिन पटना Live की खोजी पत्रकारिता के आगे सारी कवायद धरी रह गई और घटना सार्वजनिक हो गई। एक बार फिर पटना Live ने विगत 6 दिनों से छुपाई जा रही खबर को उजागर कर दिया है। अब देखना है पटना पुलिस इस घटना को कुबूलने ख़ातिर क्या स्क्रिप्ट लिखती है?

खुलासा – जारी है। 

1.अबतक सिर्फ 2 स्पेल्डर और एक पल्सर हुआ बरामद

2.बुलेट और साहब की ससुराली आपचे बाइक गब्बर लेकर फरार

3. घटना छुपाई अपने अधिकारियों को नही बताई 

4. FiR में कई छेद लेकिन हक़ीक़त में अबतक 5 गए जेल

 

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.