Red water stain on khaki: स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होते ही खाकी पर लाल पानी का दाग
गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने में पदस्थापित दारोगा गिरफ्तार, शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसपी ने किया निलंबित
GOPALGANJ: जिले में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होते ही खाकी पर भी लाल पानी का दाग लग गया। इससे एक तरफ जहां विभाग की फजीहत हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग पुलिस की ईमानदारी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शराबबंदी कानून को लेकर सख्ती बरतने वाला ही शराब के नशे में धुत हो गया। इसकी जानकारी लोगों ने सीधे पुलिस अधीक्षक को दे दी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निदेश स्थानीय थानाध्यक्ष को दे दिया।

बताया जाता है कि उचकागांव थाने में पदस्थापित दारोगा अनिल सिंह की शराब पीने की जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को आमलोगों ने दी। इसपर उन्होंने इसकी जांच करने की जिम्मेवारी स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को दी। थानाध्यक्ष द्वारा कराए गए जांच में एसआई अनिल सिंह की शराब पीने की पुष्टि हो गई। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उन्हें प्रभाव से निलंबित कर दिया। उधर थानाध्यक्ष द्वारा विधिवत प्राथमिकी कर नशे में धुत पदाधिकारी को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए गोपालगंज भेज दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम के ठीक एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य समिति के जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी अनुराग जीतन को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में उपस्थित होने के लिए भेज दिया। अभी इसकी चर्चा थमी नहीं तबतक पुलिस पदाधिकारी के शराब पीने की चर्चा तूल पकड़ ली। पुलिस के इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति ईमानदारी का भाव उत्पन हो गया। यह साबित हो गया कि चाहे कोई भी हो गलती करेगा तो उसे उसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।।