GOPALGANJ: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण बनकटी गांव में शनिवार की दोपहर धान की रोपनी कर रहे एक ही परिवार के चार लोग बिजली के करंट की चपेट में आने से झुलस गए। पीड़ितों में अलीमुल्लाह अंसारी, अफसाना खातून, गुड़िया खातून एवं रजिया खातून शामिल हैं। तीनों बच्चियां अलीमुल्लाह अंसारी की बेटी हैं। पीड़ितों को इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अफसाना खातून एवं अलीमुल्लाह अंसारी को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है। गोपालगंज सदर अस्पताल से दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। पीड़ित दो बच्चियों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की दोपहर चारों लोग धान की रोपनी कर रहे थे। तभी अचानक ग्यारह हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के समीप जोरदार आवाज हुई।

उसके बाद एक-एक कर चारों लोग करंट की चपेट में आ गए। पानी में धान की रोपनी करने के दौरान किसी को बचाने का मौका नहीं मिल सका। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने हाईटेंशन तार टूटने की घटना से इंकार किया है। आशंका जताया जा रहा है कि डिश पंचर होने की वजह से जोरदार आवाज हुई होगी। उसके बाद एक-एक कर चार लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए होंगे।