Morning Bihar
News articles published in Bihar

BiG Breaking(Exclusive) कुख्यात अपराधी नंदन महतो को STF ने दबोचा भाजपा लीडर सह PACS अध्यक्ष हत्याकांड में था वांटेड

राजधानी पटना में आतंक का पर्याय रहे 50 हजार के ईनामी कुख्यात Nandan Mahto को बिहार STF ने दबोचा, सुबह सबेरे स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने दिल्ली में छिपे नंदन को सोए हुए अवस्था में धर दबोचा,पहली बार बिहार पुलिस द्वारा हुआ गिरफ्तार, 2 स्कोपियों के काफिले संग STF दिल्ली से ला रही हैं पटना

0 1,777

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। बिहार पुलिस के एसटीएफ दस्ते ने एक बार फिर एक दुर्दांत व मोस्ट वांटेड पचास हजार के ईनामी को धर दबोचने में सफलता पाई है। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी राजधानी में हत्या,रंगदारी और लूट की वारदातों में मुलविज़ रहा है। राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र विशेष क्षेत्र यानी दानापुर, बिहटा ,खगौल, दुल्हिन बाजार और नौबतपुर में इसके खौफ से व्यापारियों में इसके नाम का दहशत कायम रहा है। इसके द्वारा लगातार कारोबारियों से रंगदारी वसूली जाती रही है। पिछले साल इसने दानापुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता सह सरारी के पैक्स अध्यक्ष कवीन्द्र यादव को ताबड़तोड कई गोलियां मार कर मौत की नींद सुला दिया था। तब से ये लगातार फरार चल रहा था। 50 हजार का ईनाम घोषित किए जाने पर भी जब यह नही पुलिस की पकड़ में नही आ सका तो इसे गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी पटना पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स को सौप दी थीं।

तदुपरांत एसटीएफ लगातार इसके ठिकानों के बाबत सुरागकशी करते हुए इसके पीछे पड़ी थी। इसी बीच एसटीएफ को इसके दिल्ली मे छुपे होने की पुख़्ता जानकारी मिली और तब बिहार एसटीएफ ने नंदन को दिल्ली पहुचकर बवाना थाना  क्षेत्र में इसके ठिकाने से सुबह सबेरे सोए हुए अवस्थान में धर दबोचा है। नंदन महतो अपने आपराधिक जीवन मे पहली बार गिरफ्तार हुआ है। कुख्यात महतो को 2 स्कोपियों के काफिले संग एसटीएफ दस्ता दिल्ली से पटना के लिए लेकर निकल पड़ा है। 

कुख्यात शूटरों में होती है नंदन की गिनती 

बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़े नंदन पर लगभग दर्जन भर मुकदमे पटना के विभिन्न थानों में दर्ज है। नंदन महतो लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है। नंदन महतो पिछले साल अगस्त महिने में  बाइक सवार होकर दानापुर शिवाला मोड़ पहुचा था और सरेआम दिनदहाडे बीजेपी नेता सह पैक्स अध्यक्ष कविन्द्र यादव (BJP leader cum PACS president Kavindra Yadav) को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था।इस दुःसाहसिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नंदन बाइक सवार होकर हथियार लहराते हुए नेऊरा-बिहटा की ओर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि मारे गए बीजेपी नेता कविंद्र यादव Danapur से MLA रही Asha Sinha के रिश्तेदार थे। हत्या के बाद कोहराम मच गया था।

सिगरेट उधार न देने पर की थी हत्या 

- sponsored -

- sponsored -

नंदन कितना दुःसाहसी और सनकी है आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि महज एक सिगरेट नही देने पर नौबतपुर के एक दुकानदार की अपने भाई के संग मिलकर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। उक्त कांड में पुलिस ने इसके साथ रहे नंदन महतो के चचेरे भाई को गिरफ़्तार कर लिया था। जो अब भी बेउर जेल में निरुद्ध है। जरायम की दुनिया मे बतौर शूटर बेहद चर्चित नंदन महतो पहली बार एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार हुआ है। इससे पहले नंदन महतो कई दुःसाहसिक काण्डों को अंजाम देकर शहर की भीड़ मे खो जाया करता था और पुलिस हाथ मलती रह जाती थी। इसने वर्ष 2020 में ताबड़तोड़ हत्याकाण्डों को अंजाम देते हुए कोहराम मचा दिया था। महज एक साल में तीन तीन हत्याए करने मनोज ने मार्च में गुड्डु शर्मा को मार गिराया तो वही मई महिने में फिर एक बार इसकी बंदूक की गोलियों ने दीपक कुमार नामक युवक को ढेर कर दिया था। वही, अक्टूबर के महिने में इसने फिर एक बार गोलियों की बौछार करते हुए अमन कुमार नामक युवक को मार गिराया था। इन तीनो हत्याकांड में इसपर नामज़द मामला दर्ज है। मूल रूप से नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गाँव के सुरेश महतो के तीन बेटे में सबसे छोटा नंदन छोटी उम्र से ही बेहद मनबढु रहा है। बात बात पर गोली चला देना इसकी फिदरत रही है।

इसकी दहशत का आलम यह है कि विगत वर्ष दानापुर की भाजपा की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के रिश्तेदार बीजेपी नेता कविंद्र यादव की हत्या कर फरार होने के बाद से इसने दिल्ली हरियाणा बॉडर पर स्थित बवाना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेन्ट में शरण ली हुई थी पर इसके एक फ़ोन पर व्यापारियों द्वारा रंगदारी की रकम लगातार पहुचा दी जा रही थी।

एसटीएफ ने अहले सुबह सोते वक्त उठाया  

               पटना के बेहद दुःसाहसी शूटरों में शुमार नंदन महतो(Nandan Mahto) को लंबे समय से अपने राडार पर ले रखे स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को हरियाणा दिल्ली बॉडर पर स्थित बवाना इंडस्ट्रीयल थाना अंतर्गत बाँदा मोहल्ले के एक अपार्टमेंट में नंदन के छुपे होने के बाबत सटीक सूचना मिली थी। मिली सूचना के सत्यापन के बाद शुक्रवार की अहले सुबह तकरीबन 3 बजे के आसपास दो एसयूवी वाहनों पर सवार होकर एसटीएफ दस्ता स्थानिए थाना के पुलिसकर्मियों संग उक्त अपार्टमेंट की गेट पर पहुचा और अपार्टमेन्ट के पहरेदार को गेट खोलने को कहा तो उसने इतने लोगो हथियार संग देख आनाकानी की तो अपना परिचय देकर गेट खुलाया और सीधे धड़धड़ाते हुए उक्त फ्लैट की ओर बढ़ गए जहाँ नंदन सोया हुआ था।

फ्लैट का गेट खुलवाया और नंदन को कब्जे में लेकर पूरे कमरे को छान मारा लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नही बरामद हुआ, इधर एसटीएफ के कब्जे में खड़ा नंदन टुकुर टुकुर कभी खुद को तो कभी एसटीएफ के हथियार बंद जवानों को निहारते रहा था। अच्छे से कमरे को जांच कर जब कुछ नही मिला तो एसटीएफ ने नंदन को साथ लिया और दो स्कोर्पियो के काफिले संग निकल गई।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.