Morning Bihar
News articles published in Bihar

Gopalganj police in action mode; एक्शन मोड में गोपालगंज पुलिस, क्राइम कंट्रोल को लेकर प्लान तैयार, बढ़ाई गई गश्ती

विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश बढ़ाई गई गश्ती, बैंकों एवं ज्वेलरी दुकानों तथा एटीएम की पुलिस कर रही विधिवत जांच, वाहन जांच में पुलिस की सक्रियता बढ़ी

0 141

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खास प्लान तैयार किया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। बताया जाता है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले सभी थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई गई है। अब सभी बाजार व चौक चौराहों पर स्थित बैंकों एवं ज्वेलरी दुकानों तथा एटीएम की पुलिस विधिवत जांच कर रही है। इसके आसपास उपस्थित लोगों पर पुलिस की खास नजर है।

ज्वेलरी दुकान के आसपास जांच करती पुलिस

- sponsored -

- sponsored -

बैंक जांच करती गश्ती टीम

वहीं असमाजिक तत्वों की गतिविधि पर भी पुलिस की निगाह है। चोरी व अन्य घटनाओं को रोकने को लेकर गश्ती टीम विशेष नजर रख रही है। इसके लिए टीम को सभी थाना क्षेत्रों में अलग- अलग बांटा गया है। गश्ती टीम में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावे जिले भर में अभियान चलाकर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस द्वारा आमलोगों से कहीं भी किसी प्रकार की अफवाह फैलने या किसी असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ गड़बड़ी करने या इसका प्रयास करने पर इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाने को देने के लिए अपील की जा रही है। ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। पुलिसिया कार्रवाई से अपराधकर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उधर पुलिस द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी चिन्हित करने की तैयारी को सख्त किया गया है। ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.