गोपालगंज: मौसम की मार से लोग हलकान, मरीजों में इजाफा, दवा के साथ चिकित्सक दे रहे सलाह
कभी धूप तो कभी छांव का भी पड़ रहा आम लोगों के जनजीवन पर प्रभाव
बैकुंठपुर: दिन में गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं। कभी धूप तो कभी छांव का प्रभाव भी आम लोगों के जनजीवन पर पड़ने लगा है। मौसमी बीमारियों से ग्रसित होने का सिलसिला जारी है। अस्पताल आने वाले मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक उन्हें दवा के साथ-साथ बचाव के लिए सलाह दे रहे हैं। दवा काउंटर पर मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल के ओपीडी में कुल 330 मरीजों का इलाज किया गया।
इनमें सबसे अधिक मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रसित थे। सर्दी, खांसी, वायरल बुखार, चर्मरोग, गले में खराश, बदन दर्द, घुटनों के दर्द, कमर दर्द आदि बीमारियों से ग्रसित बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक पाई गई। उन्होंने बताया कि मरीजों को बीमारी के अनुसार उन्हें दवा देने के साथ-साथ खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। इसके अलावे मौसम के अनुकूल ही घर से बाहर निकलने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि लगातार दो दिन से अधिक बुखार होने पर कम्प्लीट ब्लड काउंट जांच कराने की आवश्यकता है।
इसमें हीमोग्लोबिन, इन्फेक्शन, प्लेट्लेट्स आदि के स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है। इसके प्राइमरी स्तर पर मरीजों का इलाज करने में सहूलियत मिलता है। वहीं उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर एक्सरे कराने की मरोजों को सलाह दी जा रही है। अस्पताल कक्ष में मरीजों का जांच करने वाले चिकित्सकों में डॉ. आफताब आलम, डॉ. ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।