GOPALGANJ: शनिवार को अपर मुख्य सचिव व विभागीय निर्देश पर जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थित स्थापना शाखा में शिक्षा दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों ने अपनी समस्याओं से शिक्षा दरबार में उपस्थित पदाधिकारी को अवगत कराया। शिक्षा दरबार में अमित कुमार, सब्बीर आलम, वशी अहमद, सुमन कुमारी आदि उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निपटारे को लेकर गुहार लगाई। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना जमालुद्दीन ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है। शिक्षा दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान अविलंब किया जाएगा। जटिल मामले को भी एक सप्ताह के भीतर सुलझा लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एक शिक्षक 2019 में सेवामुक्त हो गए थे। उच्च न्यायालय के आदेश पर वेतन भुगतान से संबंधित मामला लेकर शिक्षा दरबार में पहुंचे थे। वहीं एक फरियादी हिंदी टिप्पण प्रारूपण परीक्षा उतीर्ण होने के बाद वार्षिक वेतन वृद्धि से संबंधित मामला लेकर आये। इसके अलावे एक शिक्षिका भी अपने वेतन भुगतान से संबंधित मामला लेकर पहुंची थी। शिक्षा दरबार में आये सभी मामलों को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित कर देने का लक्ष्य है। संबंधित प्रखंड या चिन्हित मध्य विद्यालय से लंबित समस्याओं को भी त्वरित गति से निपटाया जाएगा। सभी बीईओ को भी निर्देशित किया गया है कि वे भी निर्धारित समय पर शिक्षा दरबार का आयोजन कर प्रखंड स्तरीय समस्याओं को निष्पादित करें। ताकि शिक्षकों को अनावश्यक रूप से अपने विद्यालय से बाहर रहने का नौबत नहीं आए।

शिक्षकों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए शिक्षा दरबार संजीवनी है। इस योजना के तहत बेहतर शैक्षणिक एवं कार्यालयी माहौल कायम किया जा सकेगा। इससे सभी लोग अपने-अपने काम पर ध्यान देंगे। शिक्षकों के गुणवत्ता में सुधार आएगी। वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय समस्याओं का समाधान प्रखंड स्तर पर नहीं होने के उपरांत ही जिले में आयोजित शिक्षा दरबार में फरियादी के पहुंचने का प्रावधान है। इसके अलावे शिक्षा दरबार में फरियादी अपनी समस्याओं से संबंधित सभी अभिलेख व एक लिखित आवेदन के साथ जाएं। ताकि उनके शिकायत को पंजीकृत किया जा सके।