Morning Bihar
News articles published in Bihar

Cyber Crime: कॉल करके खुद को बताया अधिकारी, जज साहब को भी नहीं छोड़ा, कर डाला यह बड़ा कांड

15 जुलाई की रात पौने 10 बजे की घटना, विधुत मीटर बंद करवाने का किया जिक्र और कर डाला फ्रॉड, प्राथमिकी कर जांच में जुटी पुलिस

0 155

- sponsored -

- sponsored -

GOPALGANJ: साइबर ठगों ने इस बार व्यवहार न्यायालय गोपालगंज के सब जज को अपना निशाना बनाया है। विद्युत मीटर बंद कराने के नाम पर दो बार में उनके खाते से 23 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई है। इस मामले में सब जज ने गोपालगंज साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि 15 जुलाई की रात पौने 10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को बिजली विभाग पटना का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपको विधुत मीटर बंद करवाना होगा। उसके लिए 10 रुपये का चार्ज भी देना होगा। जज साहब पूर्व में पटना में ही पदस्थापित थे। इस वजह से वे वहां का मीटर बंद करवाने के लिए राजी हो गए।

- sponsored -

- sponsored -

तब कॉल करने वाला व्यक्ति पैसे के भुगतान के लिए उनके मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करवाने के साथ ही उनके एटीएम का डिटेल ले लिया। इस दौरान उनके खाते से 20 हजार रुपये कट गए। उसके बाद कॉल करने वाला व्यक्ति बताया कि आपका पैसा रिफंड हो जाएगा। यह बताने के साथ ही उनके वाट्सअप पर एक ऐप का लिंक भेज डाला। इस प्रकरण के बाद उसने कहा कि इसे इंस्टॉल करते ही आपका 10 रुपया विधुत विभाग में जमा होने के साथ ही बाकी पैसे वापस हो जाएंगे। उन्होंने ऐप को इंस्टॉल तो कर लिए लेकिन खाते से कटा पैसा वापस आने के बजाए कुछ देर बाद खाते में बचे शेष पैसे भी गायब हो गए।

इस संबंध में जज साहब ने साइबर हेल्प लाइन का सहारा लिया। वहां शिकायत दर्ज नहीं होने की स्थिति में साइबर थाना गोपालगंज में शिकायत किया। यहां प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ज्ञात हो कि आये दिन जिले में लोग साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। नए-नए तरकीब अपना कर ठग अपना जाल बिछा रहे हैं। इसपर अंकुश लगाने के लिए साइबर थाने की पुलिस को अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा। अन्यथा इस अपराध के शिकंजे में आने वाले लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.