Morning Bihar
News articles published in Bihar

Bihar Crime-दारोग़ा पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

Aurangabad Crime-जिले में सल्फास खाकर युवक ने की खुदकुशी, दारोग़ा पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, पत्नी से चल रहा है तलाक का मुकदमा

0 1,077

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। बिहार के औरंगाबाद जिलें रफीगंज थाना क्षेत्र के बेदना बिगहा गांव निवासी राम कुमार दास के 40 वर्षीय पुत्र प्रवीण ने अपनी पत्नी महिला दरोगा से तंग आकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजन एवं ग्रमीणों के सूचना रफीगंज थाना को दी गई। वही घटना के बाद एसआई निशा कुमारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 तनाव में रह रहा था युवक

मृतक के चाचा ने बताया कि उसकी शादी रोहतास जिला के करहगर थाना के रेडिया गांव निवासी बबन राम की बेटी सुमन के साथ 2016 में हुई थी। वर्तमान में ससुराल वाले पोस्ट ऑफिस कॉलोनी नगर थाना सासाराम में रहते हैं। 2018 के बाद दोनों का संबंध खराब हो गया। जिसके बाद से ससुराल पक्ष के द्वारा हमेशा प्रताड़ना किया जाता था। इसी बीच पत्नी दारोगा बन गई।

- sponsored -

- sponsored -

जिसके बाद से ससुराल पक्ष के द्वारा हमेशा प्रताड़ना किया जाता था। बुधवार को रात्रि में खाना खाकर सोया, सुबह 9 बजे तक नही उठने पर आवाज़ देकर जागने की कोशिश की गई, लेकिन फिर भी नहीं जगा। जिसके बाद कमरा का गेट खोला गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। बगल में टेबल पर सल्फास का गोली एवं सिगरेट भी मिला।

वही बेदना बिगहा सह वर्तमान आदर्श नगर औरंगाबाद निवासी राम कुमार दास की पत्नी एवं मृतक की माँ सिकान्ति देवी ने थाने में आवेदन दे यह उल्लेख किया कि मैं औरंगबाद में थी, गांव से सूचना मिली कि बड़ा पुत्र प्रवीण कुमार मृत अवस्था मे पड़ा हुआ हैं। कुछ महीनों से गांव में रह रहा था। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ना के कारण सल्फज की गोली खाकर अपना जान दे दिया।अपने मे आवेदन में माँ ने मृतक की पत्नी एसआई सुमन कुमारी,ससुर बबन राम, सास,साला सनी कुमार,संजीव कुमारको नामजद आरोपी बनाते हुए। जाँच की माँग की है।

घटना के बाबत राफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मृतक व उसके पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया गया।मामले में कार्रवाई की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.