पटना Live डेस्क। बिहार कैडर के बेहद चर्चित आईपीएस अधिकारियों मे शुमार आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल उनके निजी मक़ान से चोरी हो गयी थी। जिसके बाद आईजी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया। जांच के क्रम में आईजी के आवास पर साफ-सफाई करने वाले सूरज को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया। मिली जानकारी के अनुसार IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल बरामद कर ली गई है। साथ ही खरीदने वाला आरोपी सुमित भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिऱफ्तार सुमित के कब्जे से आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल और 2 मैगजीन समेत 25 गोलियां भी बरामद कर ली गई है।