Morning Bihar
News articles published in Bihar

Vaishali News(Video)-वैशाली में गुण्डई का चरम BDO की प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रमुख पति व उसके गुर्गों ने की जमकर पिटाई

BDO की ऑफिस में घुसकर पिटाई, प्रखंड प्रमुख के पति और समर्थकों पर लगा आरोप,इलाज़रत मनोज कुमार आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख के पति गणेश राय उनसे प्रति महीने रंगदारी की मांगी नहीं देने पर धमकाने के लिए दफ्तर में घुसकर किया गया जानलेवा हमला

0 740

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। बिहार में जनताराज है। यह हम नही कह रहे बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा है। लेकिन सूबे मे बढते अपराध के बीच राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घायल बीडीओ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।बीडीओ ने मारपीट का आरोप पातेपुर के प्रखंड प्रमुख के पति गणेश राय और उनके समर्थकों पर लगाया है।

पातेपुर बीडीओ ने बताया आखिर क्या हुआ था?

पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि वे सोमवार को दोपहर में कार्यक्षेत्र से लौटकर कार्यालय पहुंचे ही थे। जैसे ही अपने चैंबर में गए कुछ लोग ऑफिस में घुस गए और अचानक हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख के पति उनसे प्रति महीने रंगदारी की मांग कर रहे हैं। बीडीयो ने आरोप लगाया कि 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, नहीं देने पर धमकाने के लिए मारपीट किया गया है।

                  घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीओ संदीप कुमार पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी के अलावा कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घायल बीडीओ को पीएचसी में भर्ती कराया गया।प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साथ ही जिला मुख्यालय से भी भारी संख्या में पुलिस बलों को घटनास्थल पर बुलाया गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बीडीओ के साथ मारपीट का पूरा घटनाक्रम बीडीओ के चेंबर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है। बताया गया कि प्रमुख पति अति उत्साह में बीडीओ मनोज कुमार पर काउंटर मामला दर्ज कराने खुद भी थाना पर पहुंचे। एसएचओ रामशंकर कुमार इधर-उधर की बातें कर उन्हें उलझाए रखा। बाद में उपर से आए आदेश का हवाला देते हुए कहा कि बीडीओ पर सामूहिक जानलेवा हमला का सीसीटीवी फुटेज में है। किसी कीमत पर उन्हें थाना से नहीं छोड़ा जा सकता।

- sponsored -

- sponsored -

प्रमुख ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

प्रमुख रेणु देवी ने एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को वह दोपहर के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंची थी। उनके कार्यालय में ताला बंद था। जानकारी हुई कि बीडीओ साहब ने ताला लगवाया है। इस संबंध में वह बीडीओ से पूछने गई तो बीडीओ ने कहा कि अकेले में डेरा पर आकर मिलिए। तभी कार्यालय का दरवाजा खुलेगा। प्रमुख ने आरोप लगाया कि इस तरह का वर्ताव का विरोध किया तो दुर्व्यवहार किया गया।

बीडीओ ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

                  बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि फिल्ड विजीट से आकर सोमवार को दोपहर में अपने चेंबर में ऑफिसियल वर्क निपटा रहे थे। चेंबर में नीरपुर की महिला मुखिया के पति मुकेश कुमार उर्फ पिंटू राय बैठे थे। इसी दौरान प्रमुख रेणु देवी के पति व खोआजपुर बस्ती पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गणेश राय, उनका पुत्र पंकज कुमार, उप प्रमुख का पुत्र बबलू कुमार व अन्य आठ-दस पंचायत समिति सदस्य उनके चेंबर में घुस आए व उन पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। चेंबर में मौजूद मुखिया पति पिंटू राय हमलावरों के बीच से निकालकर भगाया। वे बदहवास अपने सरकारी आवास की तरफ भागते पातेपुर एसएचओ को सूचना दी।घटना के वक्त वहां नीरपुर पंचायत के मुखिया पति मुकेश कुमार उर्फपिंटू राय वहां मौजूद थे।

SDPO बोली BDO के बयान पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि किसी तरह उन्होंने बीडीओ को खींच कर चेंबर से बहार निकाला जहां से बीडीओ ने भाग कर अपनी जान बचायी।इस संबंध में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि बीडीओ के साथ जमकर मारपीट की गयी है। बीडीओ के बयान के आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.