Morning Bihar
News articles published in Bihar

BiG News-बिहार के युवक का श्रद्धा-आफ़ताब जैसा काण्ड घर मे घुसकर 12वीं की छात्रा को उतारा मौत के घाट हत्या से पहले किया रेप!

Chandigarh Murder Case: चंडीगढ़ में एक-तरफा प्यार के चलते एक लड़की की हुई हत्या किराए के घर मे बिस्तर पर मिली युवती की लाश हत्या के बाद चंडीगढ़ से बिहार भागने की फिराक में आरोपी को पुलिस दबोचा हत्या आरोपी मधुबनी जिले का निवासी आरोपी पहले से ही है शादीशुदा झूठ बोलकर शादी करने का बना रहा था दबाव दबाव लड़की ने किया था इनकार

0 719

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live(नेशनल) डेस्क। दिल्ली में किराए के मकान में अपनी लीविंग पार्टनर श्रद्धा की हत्या और फिर शव के 35 टुकड़े करने वाले आफ़ताब की गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक की दरिंदगी के होते तमाम खुलासों ने पूरे देश को अंदरतक झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली पुलिस Shraddha Case में अनुसांधन के दौरान लगातार नए नए खुलासे कर रही है। इसी बीच चंडीगढ़ में एक-तरफा प्रेम प्रसंग में एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस उसे सेक्टर-43 के बस स्टैंड से कपड़े से भरे बैग के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और फूड डिलीवरी का काम कर रहा था। आरोपी जो पहले से ही शादी शुदा है।लड़की से एकतरफा प्रेम के चलते इस घटना को अंजाम दिया हैं। पुलिस को शक है कि हत्या से पहले युवती के साथ आरोपी के द्वारा रेप किया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

सेक्टर-45 स्थित बुड़ैल में एक-तरफा प्रेम प्रसंग में 25 साल के शारिक ने 18 साल की लड़की ममता की घर में घुसकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शरीक ढाई साल पहले बुड़ैल में एक किराए के मकान में रहने आया था। मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के बेला गाँव निवासी शारिक एक फूड डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर एक होटल में काम करता था।जबकि मृतक लड़की सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। बुड़ैल में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने वाले मकान में किरायेदार के तौर पर रहते थे। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई।।लेकिन जब युवती को यह पता चला कि शारिक पहले ही शादीशुदा है। पत्नी गाँव मे रहती है इसके बाद उसने शारिक से बात करना बंद कर दिया। इसके बावजूद शारिक लड़की से प्रेम संबंध रखना चाहता था।

- sponsored -

- sponsored -

पीड़ित परिवार का कहना है कि 25 साल के मोहम्मद शारिक उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था। बार-बार शादी के लिए दबाव बनाता था,उसे कई बार समझाया पर वो नहीं माना। मृतक लड़की की मां ने बताया कि वो घरों में साफ-सफाई का काम करती है और पिता उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव में रहते हैं। मकतूल चंडीगड़ में अपनी मां व भाई के साथ रहती थी। 19 नवंबर को छठी में पढ़ने वाला भाई स्कूल से वापस घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। ममता बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। तब बच्चे ने माँ को खबर दी। जब युवती की मां आनन फानन में घर लौटी तो उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और बेटी पलंग पर बेहोश पड़ी थी।लड़की की मां ने शोर मचाया शुरू किया और पड़ोसियों को बुलाया। तुरंत ही उसे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर 16 ले गए, जहां पहुंचने पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी।

सीसीटीवी से हुई युवक की पहचान

पुलिस के मुताबिक मृतक की मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि मोहम्मद शारिक पिछले कुछ दिनों से उनकी लड़की के साथ लव अफेयर करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसे पता था कि वह पहले से शादीशुदा है। ऐसे में वह इस तरह के अफेयर में जाने से बच रही थी। आरोपी जिस जगह पर किराए के मकान में रहता है, उस घर को भी 2 महीने पहले वहां के मकान मालिक ने लड़की की मां की आपत्ति के बाद खाली करवा लिया था। मकान मालिक के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी आधार पर मोहम्मद शारिक की पहचान की और पाया कि आरोपी करीब 1 घंटे तक लड़की के घर पर रुका और उसके बाद फरार हो गया।

चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये मामला एकतरफा इश्क का लग रहा है। उसी एंगल पर तफ्तीश हो रही है। पुलिस इस एंगल से भी तफ्तीश कर रही है कि कहीं युवती की हत्या से पहले उसका रेप तो नहीं किया गया। वही पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की की मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि शारिक पिछले कुछ दिनों से दबाव बना रहा था लेकिन लड़की को पता था कि मोहम्मद शारिक पहले से शादीशुदा है और वो इस तरह के अफेयर में जाने से बच रही थी।पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी और अन्य कानूनी धाराए जोड़ी जाएगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.