Morning Bihar
News articles published in Bihar

BiG News- बालू अवैध खनन गैंगवार मामले में वांटेड रघुवंश राय को एसटीएफ ने दबोचा

बालू के अवैध खनन को लेकर हुए गैंगवार में अमनाबाद में गोली चलाने का मामला, वांटेड रघुवंश राय को STF ने किया गिरफ्तार, काण्ड के तकरीब डेढ़ महीने बाद हुई है रघुवंश की गिरफ्तारी,बिहटा पुलिस के किया हवाले

0 467

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। पटना जिले के मनेर स्थित गंगा घाटों पर 29 सितंबर को अमनाबाद में सिपाही और फौजिया गुट के बालू माफियाओं के दो गैंग के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई थी। जिसमें कई लोगों को गोली लगी भी थी। दरअसल, यह पूरा मामला बिहटा के अमनाबाद में बालू के अवैध खनन को लेकर हुए गैंगवार से जुड़ा है। इस को लेकर बिहटा थाना में FIR नंबर 999/2022 दर्ज किया था। इस केस की जांच करने के दौरान पुलिस के सामने गोली चलाने वालों में मनेर के गौरैया स्थान नागा टोला के रहने वाले रघुवंश राय का नाम सामने आया था। तब से पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।सफलता नही मिलने पर काण्ड में शामिल बालू माफ़िया को गिरफ़्तारी ख़ातिर एसटीएफ को जिम्मेदारी दी गई थी। घटना के तकरीबन डेढ़ महीने बाद एसटीएफ ने आखिरकार वांटेड अपराधी व बालू माफ़िया रघुवंश राय को दबोच लिया और बिहटा थाना को सुपुर्द कर दिया है।

एसटीएफ ने लगातार ट्रैक कर मनेर से दबोचा

- sponsored -

- sponsored -

बालू माफ़िया गैंगवार में शामिल रहे रघुवंश राय को बिहटा पुलिस की टीम इसे लगातार तलाश रही थी। मगर, ये शातिर अपराधी पुलिस के छापेमारी करने के दौरान बचके निकल जा रहा था। तब इसे पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम को पटना पुलिस के साथ लगाया गया। तब एसटीएफ की एक टीम लगातार इसका मूवमेंट पर नजर रख रही थी। तभी अचानक एसटीएफ के पीछे लगी एसटीएफ के अधिकारी के अनुसार जब सूचना मिली कि रघुवंश राय का लोकेशन मनेर में उसके घर के पास ही है तो टीम ने तेजी से कार्रवाई की।

मिले लोकेशन पर एसटीएफ़ दस्ता पहुचकर लगातार वॉच करता रहा है और फिर यह सुनिश्चित होते ही कि रघुवंश राय ही है। बिल्कुल बाज़ की तरह झपट्टा मारते हुए उसके उक्त ठिकाने पर छापेमारी की गई और अचानक हुई इस रेड से बिल्कुल भौचक्क रहा रघुवंश सामने एसटीएफ दस्ते को देखकर हील बहिन पाया और चुपचाप खुद को हवाले कर दिया। तदुपरांत उस ठिकाने की तलाशी लेकर एसटीएफ टीम रघुवंश को गिरफ्तार कर लिया और अपने उच्चाधिकारियों को इस सफलता से अवगत कराया।मिले निर्देश पर रघुवंश को पटना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अब उसे कोर्ट में पेश करने और जेल भेजने की कार्रवाई बिहटा पुलिस करेगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.