Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: बालिका दिवस पर साइकिल रैली निकालकर बेटियों को साक्षर बनाने का दिया गया संदेश

रैली समापन के बाद प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एक सेमिनार का आयोजन, परिचर्चा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा पत्र भेजने का प्रस्ताव पारित

0 782

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को रैली निकालकर बेटियों को साक्षर बनाने का संदेश दिया गया। रैली में प्रशासनिक अधिकारी व विद्यालयी छात्राएं शामिल हुई। इसमें शामिल श्री योगेंद्र ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतीथ की छात्राओं को शर्ट व टोपी पहना कर सुसज्जित किया गया। उसके बाद साइकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू कर दिघवा दुबौली स्टेशन रोड, डाक बंगला रोड, स्टेट हाईवे नब्बे व ब्लॉक रोड में घुमाया गया।

- sponsored -

- sponsored -

विद्यालयी छात्राओं के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफताब आलम सहित कई अधिकारी साइकिल चलाते हुए रैली का नेतृत्व कर रहे थे। रैली समापन के बाद प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालयी छात्राओं ने बालिका दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

परिचर्चा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए जिला प्रशासन के यहां अनुशंसा पत्र भेजने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। सेमिनार के दौरान अधिकारियों ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने की जरूरत है। बेटा-बेटी में किसी तरह का फर्क नहीं रखें। बेटियां भी पढ़ लिखकर सर्वोच्च पदों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार प्रकट किए। सेमिनार में शिक्षक राधेश्याम पांडेय, सुमन कुमार साह सहित कई लोग शामिल रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.