गोपालगंज: जिले अंतर्गत बरौली थाना क्षेत्र के छोटका बढेया गांव स्थित तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। यह हादसा नहाने के दौरान हुआ। मृतका छोटका बढेया गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। बताया जाता है कि शनिवार को कुछ बच्चों के साथ उक्त किशोरी अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में स्नान करने चली गई।
इस दौरान नहाने के क्रम में वह गहरे पानी की ओर चली गई। उसे डूबते देख तालाब में नहा रहे अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया। इसपर आसपास के लोग तालाब के तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने किसी तरह खोजबीन कर उसे तालाब से बाहर निकाला। असक बाद अनान-फानन में उसे उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया गया। यहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतिका के स्वजन में चीख पुकार मच गई। मृतका की मां ज्योति देवी अस्पताल परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़ी। किसी तरह लोग उन्हें उठाकर घर ले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरती कभी भी वहा स्नान करने नहीं जाती थी। लेकिन शनिवार को बच्चों के साथ चली गई। नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतिका के स्वजन के तरफ से आवेदन मिलने पर यूडी कांड दर्ज किया जाएगा।