गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का इंडियन नर्सिंग काउंसिल की केंद्रीय टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के लेबर रूम का जायजा लिया गया। निरीक्षण टीम में शामिल ममता कुमारी व पापिया दास ने सबसे पहले आपातकालीन सेवा के तहत मरीजों को मिलने वाली दवा सहित अन्य सुविधा के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की हो रही इलाज का भी अवलोकन किया गया। प्रसव वार्ड में कितनी तापमान रहनी चाहिए। इस बिंदु पर भी केंद्रीय टीम ने जांच की। जांच के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार निशांत को टीम के सदस्यों ने कई आवश्यक निर्देश दिए। टीम में शामिल सदस्यों ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, एक्सरे कक्ष, प्रयोगशाला, दवा वितरण काउंटर, दवा भंडार, महिला वार्ड व डेंगू वार्ड की भी जांच की।
जांच के दौरान टीम के सदस्यों ने मरीजों से भी आवश्यक जानकारी ली। अस्पताल निरीक्षण से पहले केंद्रीय टीम ने बनकटी गांव स्थित एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल का भी निरीक्षण किया। एएनएम स्कूल में ट्रेनिंग ले रही छात्राओं के छात्रावास की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल नेहा को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद नर्सिंग काउंसिल की केंद्रीय टीम जिला मुख्यालय लौट गई।