विनेश कुमार (उचकागांव): गोपालगंज जिले अंतर्गत उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में सोमवार की शाम को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। वहीं एक किशोर को मीरगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार कि बलेसरा गांव के छठ घाट के समीप स्थित तालाब में प्रतिदिन की भांति गांव के आधा दर्जन बच्चे स्नान कर रहे थे। इस दौरान तीन बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों के प्रयास से उन्हें बाहर निकालकर आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया। हालांकि दो किशोरों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक किशोर को चिंताजनक हालत में मीरगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में बलेसरा गांव के रुस्तम मियां के 16 वर्षीय पुत्र इमरान अली एवं कासिम मियां के 18 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज अली शामिल हैं। वहीं जख्मी किशोर हासिम मियां के बड़ा पुत्र इमरान अली है। घटना के बाद से बलेसरा गांव में चीख पुकार मच गई। मृतकों के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके चीत्कार से उपस्थित लोगों की भी आंखे नम हो गई। देर शाम को स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल गोपालगंज भेजने की सूचना है। बताया गया कि मृतक किशोर इमरान चार भाइयों में सबसे छोटा था। इसके पिता रुस्तम अली पहले मीरगंज के एक सैलून में नाई का काम करते थे। इमरान की मां लैला खातून की चार वर्ष पूर्व दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई।
इसके बाद माली हालत बिगड़ने के बाद उसके पिता अब गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं। इमरान की मौत के बाद उसके बड़े भाई शमशाद, असलम, रेयाजुल, बहन शाहजहां खातुन, शजरुन खातुन व सबरुन खातुन के आंखों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मृतक इम्तेयाज अली अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मृतक के पिता कासिम मियां मीरगंज में दर्जी का काम करते हैं। अपने इकलौते पुत्र के मौत के बाद पिता कासिम मियां, मां मदीना खातुन, बहन अजमेरी खातुन, रवीना खातुन रोजी खातुन का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें अब समझ में नहीं आ रहा है, कि अब उनकी जिंदगी किसके सहारे गुजरेगी। आसपास के लोग पीड़ित स्वजन को ढांढस बंधा रहे हैं।