गोपालगंज: कुश्ती दंगल में बरौली के राहुल का जलवा, यूपी के पहलवान को मात देकर जीता दंगल
बरौली थाना क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम के समीप किया गया कुश्ती दंगल का आयोजन, पहलवानों के हर दाव पर लोगों ने बजाई तालियां
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बरौली थाना क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम के समीप हुई कुश्ती दंगल में दूर दराज से पहुंचे पहलवानों ने दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल में बरौली के राहुल का जलवा बरकरार रहा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पहलवान को मात देकर दंगल में जीत दर्ज किया। इस कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपूर के विधायक प्रेम शंकर यादव, विशिष्ठ अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू व राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने विधिवत फीता काट कर इस दंगल कुश्ती का शुभारम्भ किया। पहलवानों के हर दाव पर लोग तालियां बजा रहे थे। बतादें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविरी मेले के समापन के अगले दिन कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
वहीं आखाड़ा अध्यक्ष लालबाबू यादव व काशीनाथ यादव ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में दूर दराज से काफी संख्या में पहलवान पहुंचे थे। उनके द्वारा बताया गया कि अयोध्या, गोरखपुर, हरियाणा, पंजाब, नेपाल, रांची, मेरठ व मध्य्प्रदेश सहित अन्य जगहों से भी पहलवान कुश्ती दंगल में भाग लेने आये हुए थे। उनके रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि बारी-बारी से सभी पहलवानों को अखाड़े में मौका दिया गया। यूपी के पहलवान से बरौली के पहलवान राहुल यादव से मुकाबला हुआ। पहलवानों को छह मिनट का समय दिया गया। पहले दाव में किसी ने किसी को मात नहीं दी। लेकिन दूसरी बार में राहुल यादव ने यूपी के पहलवान को पटकनी दे दी। उनके पटखनी देते ही लोगों ने तालियां बजाई।
दोनों पहलवानों को लोगों ने पुरस्कार के रूप में नगद राशि देकर हौसला बुलंद किया। अन्य पहलवानों के दाव व दमखम को लोगों ने देखा। पंजाब से चलकर आये शेरे पंजाब के नाम से विख्यात पहलवान अली महम्मद का परिचय देते हुए कहा गया कि यें ट्रेक्टर को अपनी ताकत से रोकेंगे व चार बुलेट बाइक को भी अपनी ताकत से रोकेंगे। हालांकि बाद में बारिश आने से उनका ये हुनर लोग नहीं देख पाए। मौके पर सुरेश यादव, काशीनाथ यादव, लालबाबू यादव, मदन यादव आदि मौजूद रहे।