गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया घाट स्थित रिवर फ्रंट पर हर माह अमावस्या व पूर्णिमा को आयोजित नारायणी आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस माह रिवर फ्रंट पर शुक्रवार को भादो पूर्णिमा की रात्रि नारायणी आरती का आयोजन किया गया। तीसरी बार हुई नारायणी आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि इन दिनों गंगा समग्र गोपालगंज के तत्वावधान में डुमरियाघाट स्थित रिवर फ्रंट पर प्रत्येक महीने के अमावस्या एवं पूर्णिमा को नारायणी आरती का आयोजन किया जा रहा है।
नारायणी महाआरती बनारस के विद्वान पंडितों की देखरेख में की गई। नारायणी आरती के प्रधान यजमान सेवानिवृत्त डीआईजी रामनारायण सिंह थे। गंगा समग्र के जिलाध्यक्ष व नारायणी महाआरती के संयोजक प्रभात कुमार पुरी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिलता रहा तो यह परंपरा लगातार जारी रहेगा। नारायणी आरती के दौरान सीमावर्ती पूर्वी चंपारण के केसरिया संग्रामपुर सहित अन्य इलाकों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे।
नारायणी आरती से पहले दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। नारायणी आरती के दौरान खाकी बाबा के मठ के मठ्ठाधीश सिस्टम बाबा, पंडित मनीष कौशिक, बैकुंठपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष व कार्यक्रम के व्यवस्थापक अवधेश सिंह, शुभनारायन सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपेंद्र गिरी, विकास श्रीवास्तव, पुर्व मुखिया मदन राम, संयोजक चंदन सोनी, अवधेश सिंदुरिया, संतोष सिंह, मुन्ना कुमार, तेजेश्वर मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे। प्रसाद वितरण उमेश पाठक के सौजन्य से किया गया।