Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: दलित बस्ती में केंद्र की योजनाओं से अवगत कराकर बीजेपी नेता ने लोगों को किया जागरूक

बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने दलित बस्ती का किया भ्रमण, स्थानीय डीलर व राज्य सरकार के पदाधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

0 246

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले में बीजेपी के दलित बस्ती संपर्क अभियान के तहत दलित बस्ती में जाकर केंद्र की योजनाओं से अवगत कराने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने दलित बस्ती का भ्रमण कर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। श्री तिवारी ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के गम्हारी पंचायत के वार्ड संख्या सात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए स्थानीय डीलर व राज्य सरकार के पदाधिकारियों पर कई आरोप लगाया।

- sponsored -

- sponsored -

इस दौरान उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी की सरकार फ्री में पांच किलो राशन भेज रही है। लेकिन लाभुकों तक पांच किलो राशन के बजाय स्थानीय डीलर एवं बिहार सरकार के पदाधिकारियों के द्धारा चार किलो ही राशन मुहैया कराया जा रहा है। इस वजह से महादलित समुदाय के लोगों में नीतीश सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसके अलावे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों को छह हजार रुपए मिलने से महादलित समुदाय के लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान महादलित समुदाय के लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है।

2024 में केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य को देखते हुए पुनः नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिए महादलित समुदाय के लोग कमर कस चुके हैं। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना जैसी सैकड़ों योजना चला रही है। गरीबों की चिंता इस देश में केवल नरेन्द्र मोदी की सरकार ही करती आ रही है। क्षेत्र भ्रमण में विनय यादव, जिला उपाध्यक्ष राजू सिंह, शुभनारायण सिंह, मदन राम, प्रमोद गुप्ता, हेमंत कुशवाहा, लालदेव राम, सुनील मांझी, अविनाश सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.