गोपालगंज: डीएम ने बैंकों के अधिकारियों के साथ की गई बैठक के दौरान दिए कई निर्देश
केनरा बैंक द्वारा केसीसी लोन 19 प्रतिशत ही किसानों को देने पर डीएम ने जताई नाराजगी, अविलंब लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
गोपालगंज: बुधवार को जिला पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैंक के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया जाता है कि समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में जीविका का प्रदर्शन अच्छा है। शेष बैंकों को 60 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही गाय क्रय करने के लिए ऋण देने पर विस्तृत चर्चा की गई। केनरा बैंक द्वारा केसीसी लोन 19 प्रतिशत ही दिया गया। इस स्थिति में लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए निदेशित किया गया। कृषि सलाहकारों के द्वारा किसानों को केसीसी फार्म भरवाने का निदेश दिया गया।
वहीं मुद्रा लोन योजना के तहत 43 प्रतिशत लोगों को ही ऋण दिया गया है। इसपर जिलाधिकारी ने अविलंब लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित बैंकों के अधिकारियों को आगाह किया। बैठक में एलडीएम गोपालगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता समेत कई कर्मी उपस्थित रहे।