गोपालगंज: जिले में चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दबोच लिया। बताया जाता है कि बथनाकुटी के समीप एनएच 27 पर यूपी से बंटी बबली शराब लेकर बाइक से बिहार जा रहे दो युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया। इस दौरान बाइक पर लदे बोरे की तलाशी के दौरान उसमें 112 पीस बंटी बबली शराब पाया गया।
शराब बरामदगी के साथ ही उत्पाद टीम ने बाइक को जप्त करने साथ ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी निवासी कवि कुमार शाही एवं इसी गांव के प्यारेलाल यादव शामिल हैं। वहीं पकड़ी प्लाई फैक्ट्री के समीप वाहन जांच के क्रम में 45 पीस टेट्रा पैक व छह बोतल शराब के साथ दो लोगों को उत्पाद टीम द्वारा गिरफ्तार कर ली गई। गिरफ्तार शराब कारोबारी बाइक की डिक्की में शराब छुपाकर जा रहे थे।
इसी दौरान उत्पाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों में नगर थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी छोटेलाल प्रसाद व सरेया वार्ड नम्बर एक निवासी मुन्ना कुमार सोनी शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक राकेस कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी कर आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।