गोपालगंज: नीलाम पत्र शाखा से निर्गत वारंट में गिरफ्तार 42 लोगों से करीब डेढ़ करोड़ की वसूली
सबसे अधिक नगर थाना गोपालगंज से 13 लोगों की हुई गिरफ्तारी, जिले में गिरफ्तार कुल 42 लोगों में नौ लोगों को भेजा गया जेल
गोपालगंज: जिला पदाधिकारी डॉ. नवलकिशोर चौधरी के निर्देश पर निलाम पत्र शाखा से निर्गत वारंट में सितंबर माह में अबतक कुल 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नौ लोगों को पैसा नहीं जमा करने की स्थिति में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में इस माह ऋणियों से एक करोड़ चौवन लाख सत्तर हजार रूपये की वसुली की गई है।
गिरफ्तार लोगों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पांच, नगर थाना गोपालगंज क्षेत्र के 13, गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक, कुचायकोट थाना क्षेत्र के तीन, मांझागढ थाना क्षेत्र के दो, सिधवलीया थाना क्षेत्र के दो, मीरगंज थाना क्षेत्र के दो, थावे थाना क्षेत्र के छह, उचकागाॅव थाना क्षेत्र के चार, विजयीपुर थाना क्षेत्र के एक व यादोपुर थाना क्षेत्र के तीन लोग शामिल हैं।
जिला निलाम पत्र पदाधिकारी ने बताया कि निलाम पत्र शाखा में सभी ऋण देनदारों पर निलाम पत्र वाद दायर किये गये हैं। वसुली के लिए सभी को सूचना दी जा रही है। निर्धारित समय अवधी के भीतर ऋण नहीं चुकाये जाने की स्थिति में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।