बैकुंठपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत आयोजित कैंप में 223 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। हेल्थ मैनेजर कमरान अहसन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ सुमाइला हैदर, डॉ कुमार निशांत डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ पप्पु कुमार की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी।
गठित टीम में तीन जीएनएम व नौ पारा मेडिकल स्टाफ शामिल थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में 13 गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी पाई गई। जिन्हें आयरन, विटामिन सहित अन्य आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। एनेमिया की शिकायत पाए जाने पर चार गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया। गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, कोरोना संक्रमण, यूरिन कल्चर, ब्लड कल्चर, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आवश्यक जांच किया गया।
जांच के दौरान गर्भस्थ बच्चे की स्थिति देखी गई। अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जांच कराने के लिए सुबह नौ बजे से ही गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोपहर तक आयोजित कैंप में महिलाओं की जांच चल रही थी। हेल्थ कैंप में जीएनएम खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रेमलता कुमारी, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह, स्टाफ नर्स नौरंग कुमार, एलटी अनिल कुमार सिंह, महम्मद समीर आलम, परिचारी भृगुनाथ राय, महम्मद इसरायल मौजूद थे।