पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन के दावे के बीच इसी वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में रोहतास जिले में दिनदहाड़े चोरों के एक गिरोह ने 60 फीट लंबे पुल की चोरी कर एक चौंकाने वाली चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर पुल को ध्वस्त करने के लिए गैस कटर और जेसीबी का इस्तेमाल किया।फिर पुल के सामान को पिकअप पर लेकर फरार हो गए।
बिहार में सुशासन के दावे के बीच सूबे में नीतीश कुमार ने पाला बदलकर महागठबंधन में शामिल हो गए। साथ सुशासन का नाम जनताराज मे तब्दील हो गया। लेकिन सूदूर जिलों की क्या बात की जाए जब राजधानी में बेलगाम और बेख़ौफ़ बदमाशों और अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में दुःसाहस का चरम पार करते हुए चोरों ने पटना में दिनदहाड़े एक मोबाइल टावर को ही चुरा लिया। टावर चोरी होने के बाद कंपनी के स्टाफ सुनील कुमार ने गर्दनीबाग थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया है।