Morning Bihar
News articles published in Bihar

CRICKET-तो क्या DK लेंगे संन्यास! दिनेश कार्तिक के इस इंस्टाग्राम Post के बाद से अटकलो ने पकड़ा जोर

Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक टी20 विश्व कप में कुछ कमाल नही कर पाए, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत की हार के बाद कार्तिक और अश्विन का टी20 करियर खत्म माना जा रहा है।अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो व पोस्ट कर कार्तिक ने दिए संन्यास के संकेत, लिखा- विश्व कप खेलने का सपना पूरा हुआ, शुक्रिया

0 197

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live (Spots) डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम को प्रमुख दावों में शुमार किया जा रहा था। लेकिन टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से कई सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें तेज हो गई हैं। इसी क्रम में डीके (DK) दिनेश कार्तिक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सनसनी पैदा कर दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने में मदद करने के बाद दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनका ‘सपना’ था।कार्तिक ने बुधवार को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का संकेत दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी का शुक्रिया अदा किया है।

कार्तिक ने लिखा- ‘भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के लिए प्रशंसकों #DreamsDoComeTrue का धन्यवाद।।उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया है। वीडियो में कार्तिक के साथियों और परिवार के सदस्यों को भी दिखाया गया है।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप टीम 11 में रहें शामिल 

मास्टर ब्लाष्टर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में शामिल कार्तिक को इस वर्ल्ड कप में कई मैचों में जगह दी गई, लेकिन वे खास प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय टीम प्रबंधन ने फिनिशर के रूप में कार्तिक की भूमिका पर भरोसा किया था और उन्हें ऋषभ पंत से पहले 11 में चुना था। इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का टी20 विश्वकप का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया था।

T20 में फ्लॉप रहे DK

टीम इंडिया के वर्ल्डकप टीम टॉप 11 में शामिल दिनेश कार्तिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ केवल एक रन ही बना सके। 37 वर्षीय कार्तिक के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ छह रन पर आउट होने के बाद उनके प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया। कार्तिक ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उस मुकाबले में वह सिर्फ सात रन ही बना पाए थे।

- sponsored -

- sponsored -

अबतक दिनेश कार्तिक का सफ़रनामा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अबतक के करियर में ग़ज़ब के उतार चढ़ाव हुए है। वर्ष 2004 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले कार्तिक ने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए और सभी ने मान लिया था कि उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है। हालांकि, कार्तिक के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने आईपीएल के जरिए शानदार वापसी कर भारत की टी20 टीम में जगह बनाई।

37 साल के दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अबतक 26 टेस्ट मैच में 25 के औसत से 1025 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 129 रन की रही है। टेस्ट में यही उनका एकमात्र शतक है।

वहीं, 94 वनडे में कार्तिक ने 30.21 के औसत से 1752 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले।

60 टी20 खेलने वाले कार्तिक ने 48 पारियों में 26.38 के औसत और 142.62 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 55 रन की रही। टी20 में कार्तिक एक ही अर्धशतक लगा पाए।

 

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.