Morning Bihar
News articles published in Bihar

Super Exclusive:शौहर को मैंने असमय खो दिया अब इकलौते बेटे को भी “फसाया” जा रहा है आप क्या चाहते है हम सिवान छोड़ दे?हीना शहाब

दर्ज FIR में ओसामा शहाब का नाम घसीटे जाने से दुःखी माँ अपने बेटे के भविष्य पर सियासी चालबाजियों से खफ़ा,जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर न्याय की लगा सकती है गुहार, पूछ रही है सीएम नीतीश कुमार से सवाल? वही सोशल मीडिया पर रईस खान पर जमकर कसे जा रहे है तंज

0 379

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। सूबे में सोमवार को कुल 24 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव हुए। इस दौरान सिवान में एमएलसी (MLC) पद के निर्दलीय उम्मीदवार और कुख्यात खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग की गई। इस घटना में रईस खान तो बच गए, लेकिन एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब इस कथित गैंगवार में दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इकलौते बेटे ओसामा शहाब का नाम सामने आया है। दर्ज़नो जघन्य कांडों व अतिगम्भीर कानूनी धारों में नामजद व नामित रईस खान ने अपने द्वारा दर्ज कराए गए FIR में शहाबुद्दीन के बेटे समेत 8 के खिलाफ खान ब्रदर्स के रईस खान ने FIR दर्ज कराई है।

                    उल्लेखनीय है की रईस खान ने अपने आवेदन में लिखा कि सिवान स्थित अपने कार्यालय से अपने गांव जा रहा था तभी हुसैनगंज के महुवल गांव के समीप उस पर हमला हो गया। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए वही कथित तौर पर हमले में निर्दलीय उम्मीदवार बाल बाल बच गए। घटना के बाद सिवान की सियासत गर्म हो गई है। वही, ओसामा शहाब का नाम FIR में लिखे जाने को लेकर जिले की सियासत से लेकर आम लोगो के बीच तमाम तरह की कयासबाजी शुरू हो गई है। जिला वासियों के स्पष्ट कहना है कि ओसामा के नाम जबरिया सियासी वजहों से घसीटा जा रहा है।

क्या चाहते है हम सिवान छोड़ दे- हीना शहाब

उल्लेखनीय है ओसामा दिल्ली में सपत्नी शबे बारात के दौरान अपने मरहूम वालिद पूर्व सांसद सिवान के कब्र पर फ़ातिहा पढ़ने गए तब से वो दिल्ली में ही है। इधर, बेटे का नाम जबरिया सियासी वजहों से घसीटे जाने से बेहद दुखी और खफ़ा हीना शहाब ने अपने लोगो के बीच कहा कि अपने “शौहर को मैंने असमय खो दिया अब इकलौते बेटे को भी सियासी वजहों से जान बूझकर साज़िशों के तहत “फसाया” जा रहा है। आखिर हमारे परिवार के खिलाफ ही क्यों ये साज़िशें रची जा रही है। अगर सरकार नही चाहती है तो हमलोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़ कर चले जायेंगे! क्या यही सुशासन है? बाबू सिवान में नही है फिर भी उसको जबरिया और हमारे लोगो को परेशान किया जा रहा है आखिर क्यों?

दर्ज FIR में ओसामा शहाब का नाम घसीटे जाने से दुःखी माँ अपने बेटे के भविष्य पर सियासी चालबाजियों से बेहद खफ़ा नज़र आई। साथ ही वो जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर ओसामा समेत अन्य पर दर्ज एफआईआर “सही जांच” करने की माँग करेगी। साथ ही उनका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी आग्रह है कि सही जांच करा कर सच को सामने लाए या अगर वो कहेगे तो हमलोग सिवान छोड़ देंगे कही और चले जायेंगे?

Ak-47 से चली काफिले पर गोलियां

- sponsored -

- sponsored -

दरअसल, सिवान में सोमवार की रात हुई रईस खान (Rais Khan) के काफिले पर एके-47 से हमला मामले में मंगलवार को बड़ी खबर निकल कर बाहर आई जब इस मामले में सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो.शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) सहित कुल 8 लोगों पर रईस खान ने एफआईआर दर्ज कराई है। बकौल रईस खान सिवान शहर स्थित अपने कार्यालय पुरानी किला से गांव ग्यासपुर जा रहा था तभी हुसैनगंज के महुवल गांव के समीप हमला हो गया। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

FIR में किसका-किसका नाम आया?

                       दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे समेत कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।इनमें ओसामा शहाब, चांप गांव के मो. आफताब आलम,नवलपुर के गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल,ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर अली, शेखपुरा के डबलू खान,महुवल के आजाद अंसारी,महुवल के आसिफ सिद्दीकी,उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कुख्यात शूटर चवन्नी सिंह का नाम है। इनके अलावा कुछ अन्य अज्ञात लोगों का भी नाम है। रईस खान ने आवेदन में पुलिस को बताया है कि जान लेने की नीयत से उस पर हमला कराया गया है।

रईस खान पर शहाबुद्दीन समर्थकों का तंज

                          वही दूसरी तरफ सीवान की सियासत पर अपन वर्चस्व बनाने की कोशिश कर रहे रईस खान के FIR में शहाबुद्दीन के बेटे का नाम आने के बाद आमलोगों से लेकर सियासी लोगों के बीच भी गोलबंदी तेज हो गई है।

रईस खान पर शहाबुद्दीन के समर्थकों ने तंज किया है। डॉ. मो शहाबुद्दीन साहिब कल्ब फैन ने बकायदा सोशल मीड़िया पर पोस्ट कर रईस खान पर निशाना साधा है। डॉ. मो शहाबुद्दीन साहिब कल्ब फैन ने फेसबुक पर पोस्ट किया है-भोजपुरी में कहावत बा की ,चढ़ावाल ढोल जितना अच्छा बाजेला उतने जल्दी फटबो करेला,

ओसामा शहाब को बताया बेसहारा

आज एक बेसहारा पर झूठ मूठ का लांछन लगाया जा रहा और अपने दिमाग में ये ख्याल बैठा लिया गया है कि किसी तरह बदनाम करके सिवान में अब हम राज करेंगे तो ये आप की भूल है जिनके साथ हम लोग कल थे उनके साथ आज भी है और कल भी रहेंगे,चाहे कोई कितना भी राजनीति कर ले साहब नही बन सकता सिवान में, ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नही।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.