BiG News-SP मोतिहारी के नेतृत्व में शराब माफिया के खिलाफ ज़ारी मुहिम को जबरदस्त सफलता दुर्गम सुदूर चवर व दियारा में 5 भट्टिया ध्वस्त
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मोतिहारी पुलिस का शराब व नशे के खिलाफ ऑल आउट अभियान को लगातार मिल रही सफलता पहली बार चवर व दियारा के इन सुदूर दुर्गम इलाकों में नाव से घुसी पुलिस ने चप्पे चप्पे को खंगाला कुल 05 शराब भट्टियों को किया ध्वस्त साथ ही 4,000 लीटर अर्धनिर्मित पाश को किया नष्ट,जारी रहेगी शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
पटना Live डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे बड़ी मुहिम शराब मुक्त बिहार को अक्षरशः हक़ीक़त में तब्दील करने को कृतसंकल्पित पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान आईपीएस डॉ कुमार आशीष के ऑल आउट अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। दरअसल, लपुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा लगातार शराब का विनिर्माण,भंडारण और आपूर्तिकर्ता माफियाओं के विरुद्ध सुनियोजित विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस जिले के उन अतिदुर्गम व अबतक अभेद्य इलाकों में पहली बार नाव के सहारे पहुचकर न केवल छापेमारी की बल्कि चप्पे चप्पे खंगाल कर देशी शराब की भट्टियों को न केवल ध्वस्त किया बल्कि हजारों हजार लीटर अर्धनिर्मित पाश नष्ट किया है। मिली सफलता से उत्साहित पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कहा कि शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। जानकारी मिलने पर कही भी कभी भी कार्रवाई की जाएगी।
पहली बार दुर्गम इलाकों में घुसी पुलिस
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर संग्रामपुर पुलिस द्वारा देशी शराब के बड़े माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोइरगाव चेवर में भारी पुलिस बल के साथ छापामारी की गयी। नदी एवं आसपास के इलाके में पुलिस ने थल-जल-नभ तीनों दिशा से क्रमशः पुलिस की गाड़ी, नाव तथा ड्रोन से छापामारी की। पुलिस द्वारा 05 शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 4,000 लीटर अर्धनिर्मित पाश को विनष्ट किया गया। इस दुर्गम एवं अब तक अभेद्य माने जाने वाले इलाके में पुलिस की वृहद पैमाने पर छापेमारी शराब माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के साथ एक प्रभावी डेटरेन्स उत्पन्न करेगी।
अबतक 214 गिरफ्तार 4262 स्थानों पर दबिश
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक न केवल जन-जागरूकता के जरिए नशा मुक्त समाज निर्माण में स्वयं पहल कर रहे बल्कि जिला पुलिस बल भी लगातार शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने में कोताही नही बरत रही है। इस माह अबतक कुल 4262 जगहों पर मिले इनपुट पर छापामारी की गई है। रेड्स के दौरान अबतक 214 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही 185 कांड दर्ज किए गए हैं। विशेष रूप से गठित एन्टी लीकर टास्क फोर्स द्वारा केवल इस माह अब तक 196 गिरफ्तारियों के साथ 2,500 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है।