Morning Bihar
News articles published in Bihar

Fact Finding(CCtv)पटना में सैकड़ो लोगो के सामने दिनदहाड़े पूरी तरह बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव,पब्लिक का फूटा गुस्सा

Patna Crime News: करबिगहिया स्टेशन और चिरैयाटांड़ पुल के बीच किराना मंडी में फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी और एक दुकानदार के बीच ढाई घंटे के विवाद के बाद एक पक्ष ने गुंडे बुलवाकर फायरिंग करवार दी। किसी और को गोली मारने आए थे बदमाश,एक दुकानदार की जान चली गई। टारगेट में कोई और था गोली दूसरे को लगी, पब्लिक ने खदेड़ कर बदमाश पकड़े और जमकर पीटा, CCTv में दिखे हत्यारे

0 384

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। राजधानी में अपराधी पटना पुलिस से पूरी तरफ बेपरवाह और बेख़ौफ़ हो चुके है। क्या दिन क्या रात क्या सुबह क्या शाम जब मर्जी तब धाय धाय कर दहशत कायम कर रहे है। हालात का तफ़सरा करे तो पटना पुलिस महज दावे में ही अपराध नियंत्रण करती नज़र आ रही है। इसी क्रम में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक किराना व्यवसायी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए व्यवसायियों ने खदेड़ कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की खूब पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से अपने हिरासत में लिया। वहीं, एक बदमाश बुलेट छोड़कर फरार हो गया जिसमें स्थानीय लोगों ने आग लगा दी।घटना लगभग दिन के दो बजे के आसपास की है।

ढाई घंटे तक चला विवाद फिर धाय धाय

घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार करबिगहिया जंक्शन से चिरैयाटांड़ पुल की ओर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार सुबह बिहारी साव मिल।कंपाउंड की किराना दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली ही थीं। लेकिन कृष्णा साह के बेटे विनय से एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के एजेंसी के कर्मियों का जमकर विवाद हो गया। बकौल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एजेंसी का विरोध इस बात से था कि दुकानदान रेलवे के लिए विशेष सप्लाई होने वाले उत्पाद खरीदता और बेचता है। सामान्य सप्लाई और रेलवे की सप्लाई के मार्जिन में बड़ा अंतर रहता है। रेलवे की सप्लाई का सामान दुकान में आने से एजेंसी को नुकसान हो रहा था। साथ ही सबसे ज्यादा नुकसान उन सामानों को दूसरी जगह खपाने के कारण हो रहा था। जहां यह सप्लाई होती है, दुकानदार एजेंसी से सामान नहीं लेते हैं क्योंकि मार्जिन उस मुकाबले कम होता है।

यही विवाद सप्लायर और दुकानदान के बीच में इतना बढ़ गया कि कथित तौर पर एजेंसी के लोगों ने गुंडे बुला लिए।करीब एक बजकर 10 मिनट के आसपास एजेंसी द्वारा बुलाए गए 3 गुंडे बुलेट सवार होकर आ धमके। आते ही अपराधियों ने आव देखा न ताव बिस्कुट एजेंसी के मालिक कृष्णा साह के बेटे विनय को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। किस्मत से विनय ने झुककर जान बचा ली लेकिन बदकिस्मती से बगल से पास के ही किराना दुकान का व्यवसायी राहुल कुमार गुजर रहा था जिसे गोली लग गई। गोली लगने से राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।

गोली मार फरार होने लगे बदमाश

अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली लगने के बाद राहुल करीब 20 कदम तक भागा, लेकिन फिर औंधे मुंह गिर पड़ा। यह देखकर आरोपी भागने लगे। इनमें दो आरोपी पास के ही बैंक के ब्रांच में घुस गया, जबकि तीसरा सड़क पर ही भाग रहा था। लोगों ने ब्रांच में घुसे दोनों आरोपियों को जमकर पीटा, जबकि भीड़ से दूर पकड़ा गया आरोपी कम पिटाया। खूंरेजी की घटना कुछ ही मिनट में आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई। सारी दुकानें बंद हो गईं और लोगों ने जक्कनपुर थाना के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया।

पुलिस के खिलाफ़ फूटा गुस्सा

- sponsored -

- sponsored -

इधर,घटना के बाद गुस्साए व्यवसायियों ने जमकर हंगामा किया।बदमाशों की बुलेट में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया। वारदात के तकरीबन 20-25 मिनट बाद बवाल की सूचना पर जक्कनपुर थाना की पुलिस पहुची और किसी तरह उग्र भीड़ के चंगुल से पीट रहे अपराधियों को छुड़ाकर अपने कब्जे में किया। बढ़ते बवाल की सूचना पर कई और थानों की पुलिस पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी को भी लोगों ने घंटेभर तक घेरे रखा। लोगों की भीड़ शाम तक पुलिस-प्रशासन के लापरवाह रवैए,गश्ती नहीं किए जाने और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाकर हंगामा करती रही। उग्र भीड़ ने अपराधियों की बाइक को भी जला दिया। एएसपी संदीप के अनुसार बंटी समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि बाइक से फरार बताए गए दो आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया।

पूछताछ के बाद होगा खुलासा

वही घटना के बाबत पटना सदर एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में किसी और को टारगेट किया गया था लेकिन बगल से गुजरने के कारण राहुल नाम के युवक को गोली लग गई।इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई।जानकारी मिली है कि तीन से चार की संख्या में बदमाश आए थे।हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा।

CCTV में कैद हत्यारे 

वही घटना के बाद जब पुलिस तफ़्तीश शुरु हुई तो साथ ही स्थानिए लोगों और व्यापारियों आसपास के CCtv खंगाले शुरू किया तो घटना से तकरीबन 10 मिनट पहले यानी 1 बजकर 6 मिनट पर अपराधी आकर मार्केट के सामने सड़क पर चहल कदमी कर रहे थे। वही खड़े अपराधियों के साथ रहा एक युवक लगातार फ़ोन पर बात करता भी फुटेज में दिखाई दे रहा है। फिर अचानक एक अपराधी अकेले ही जैकेट की जेब मे हाथ डाले अपने टारगेट यानी विजय की ओर बढ़ता है। जो फायरिंग कर फरार होने के बाद में भीड़ के हत्थे चढ़े अपराधियों में शामिल नही दिख रहा है।

शव पहुचते ही गमगीन हुआ माहौल,राजनेता भी पहुंचे

दिनदहाड़े अंजाम दी गई खूंरेजी की इस वारदात में मारे गए युवक राहुल का शव पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 7 बजे करबिगहिया लाया गया। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों की मर्माहत करने वाली चीखों पुकार और रोने की आवाज से एक बार पुनः मोहल्ले वालों समेत व्यपारियों का गुस्सा और आक्रोश पुलिस पर भड़क उठा। एक तरफ परिवार वाले गम में डूबे रहे तो दूसरी तरफ व्यावसायियों ने कर्मियों समेत एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग पर नारेबाजी करने लगे। घटना के बाद विपक्ष ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी हत्याकांड के बाद करबिगहिया पहुंचकर व्यावसायियों से बात की।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.