Morning Bihar
News articles published in Bihar

Fact & Findings-FIR No. 854/11 में अबतक नीतीश समेत 5 युवक गए जेल लेकिन नही मिली आलमगंज थानेदार की आपचे

पटना पुलिस को शर्मशार करने वाले आलमगंज थानेदार और सिपाही की बाइक चोरी प्रकरण में लगातार सच छुपाने की कवायद जारी है लेकिन स्क्रिपटेड FIR ने बढ़ाई उलझन इधर बेलवा उर्फ गब्बर अबतक पकड़ से है दूर वही पल्सर बरामद पर आपचे नही हुई बरामद इज्जत बचाओ अभियान जारी

0 464

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। राजधानी में बेलगाम अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है।तो वही दूसरी तरफ पटना पुलिस महज एफआईआर दर्ज करने और जल्द ही अपराधी पकड़ने जाएंगे के रटे रटाए जुमले रूपी बयान बाजी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने में मुतमइन है।आम आदमी की क्या बात की जाए जब थानेदार और सिपाही की बाइक खुद उसके ही थानाक्षेत्र से चोरी हो गई।हद तो देखिए इस शर्मशार करने वाली घटना की जो बकौल दर्ज FIR संख्या 854/22 के अनुसार 31 अक्टूबर 2022 को घटित हुई कक मुकदमा दर्ज 2 नवंबर को दर्ज की गई है। वो भी तब जब यह खबर थाने से बाहर पब्लिक डोमेन में पहुची और चर्चा का विषय बनने लगी।उल्लेखनीय है की इस कांड को लेकर दर्ज मुकदमे और थाना से जुड़े बेहद विश्वसनीय सूत्रों के दावे मे ज़मींन आसमान का फर्क है।मतलब पुलिस की कहानी यानी के FIR में महज 2 बाइक का चोरी का जिक्र हैं।पर अबतक गिरफ्तार 5 युवकों के निशानदेही पर एक पल्सर समेत 2 एक्सप्लेण्डर यानी कुल 3 गाड़िया बरामद हुई है। वही, थानेदार आलमगंज अभिजीत कुमार की उजले कलर की आपचे जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR04V0853 अबतक नही मिली है। लेकिन पुलिस को जिसपर शक है उसका नाम बेलवा उर्फ गब्बर जो घर छोड़कर फरार है। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड छापेमारी में जुटी है। लेकिन खबर लिखे जानेतक गिरफ्तारी नही हो पाई है।

                 ख़ैर इस बार भी हुआ वही जिसका डर था।सुरक्षित राजधानी के दावे करते न अघाने वाली पटना पुलिस की बखिया उधेड़ते हुए चोरों ने थाना परिसर से थानेदार की ही बाइक नही बल्कि सिपाही की पल्सर भी उड़ा लिया। यही नही कुल 5 बाइक चोरी हुई है। पहले चोरी की इस घटना को छिपाने की बहुत कोशिश हुई,तमाम कोशिश हुई कि मामला दबा रहे पर पटना Live की इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म और अतिसक्रिय नेटवर्क की नज़रों से बचना नामुमकिन है हमने सैकड़ों मौकों पर इसको साबित भी किया है। इस बार भी ख़ाकी को शर्मशार करने वाली घटना को अपनी महाखुलासा सीरीज़ के तहत पब्लिक के सामने खोला था। पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे…

Super Exclusive-राजधानी को भूल जाइए पटना में थाना तक नही है सुरक्षित,थानेदार की बाइक समेत कुल 5 बाइक हुई थाने से चोरी,गब्बर की तलाश जारी

Super Exclusive-राजधानी को भूल जाइए पटना में थाना तक नही है सुरक्षित,थानेदार की बाइक समेत कुल 5 बाइक हुई थाने से चोरी,गब्बर की तलाश जारी

- sponsored -

- sponsored -

चोरी के 2 दिनों बाद पुलिस की FIR 

राजधानी पटना के आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की ससुराल से मिली आपचे समेत बकौल विश्वस्त सूत्रों के थाना परिसर से एक बुलेट समेत कुल 5 बाइक चोरी मामले इज्जत बचाओं अभियान के तहत घटना के 2 दिन बाद 2 नवम्बर को FIR नंबर 854/22 दर्ज किया गया। इस घटना का सूचक बना है सिपाही 7437 नागेंद्र पासवान जिसकी पल्सर बाइक चोरी हुई है। इस आरक्षी ने FIR दर्ज़ कराया है। 31 अक्टूबर की सुबह छठ पर्व के अवसर पर कंटाही घाट पर अन्य आरक्षियों के संग डयूटी पर तैनात थे।कंटाही घाट पर कुल 4 आरक्षियों की तैनाती थी। इनके साथ तैनात सिपाही संख्या 1105 निवास कुमार पंडित जो कथित तौर पर थानाध्यक्ष आलमगंज की आपचे बाइक से घाट पहुचे थे। दोनो ने एक ही जगह पल्सर और आपचे पार्क की और घाट पर चले है। स्वयं पढ़े और क्या क्या लिखा गया है।

 

अबतक 5 भेजे गए जेल

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.