Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज: गरीबों के लिए समर्पित रहा देवदत्त बाबू का जीवन, पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

0 27

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर सोमवार को बैकुंठपुर के बांसघाट मसूरिया में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित होकर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने उनके जीवन को गरीबों, दलितों और शोषितों के लिए समर्पित बताते हुए उन्हें सच्चा जननायक करार दिया।

विधायक राजेश कुशवाहा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देवदत्त बाबू केवल बैकुंठपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार की राजनीति में एक सम्मानित नाम रहे। उन्होंने सदैव गरीबों, पिछड़ों और दलितों की आवाज को बुलंद किया। कठिन परिस्थितियों में भी जनता की सेवा से पीछे न हटना उनकी सबसे बड़ी पहचान रही। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

- sponsored -

- sponsored -

पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजु ने कहा कि देवदत्त बाबू का राजनीतिक सफर युवाओं के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने राजनीति में पारदर्शिता और बेदाग छवि की मिसाल कायम की। वहीं, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि देवदत्त बाबू ने जयप्रकाश आंदोलन में सक्रिय रहते हुए लोकतंत्र को मजबूती दी। उनका राजनीतिक जीवन एक कोरे कागज की तरह साफ-सुथरा और ईमानदारी से परिपूर्ण रहा।

स्थानीय विधायक और स्व. देवदत्त बाबू के पुत्र प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि वे अपने पिता के सपनों और आदर्शों को साकार करने के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर की जनता के लिए वे हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। विधायक ने यह भी जोड़ा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी गई है और आगे भी जनहित कार्यों को गति देने का संकल्प लिया गया है।

श्रद्धांजलि सभा से पूर्व आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड पर लगी स्व. देवदत्त बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, आनंद शंकर प्रसाद, राजद नेता मोहन गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष जुहैब अली, मोहित गुप्ता, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.