पटना: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि कर बड़ा कदम उठाया है। अब आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिमाह सात हजार रुपये की जगह नौ हजार रुपये और सहायिका को चार हजार रुपये की जगह साढ़े चार हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इस संबंध में विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर को सुधारने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी से न केवल सेविकाओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी निखार आएगा।
उन्होंने याद दिलाया कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के तहत छह प्रकार की सेवाएं चलाई जा रही हैं। पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, परामर्श और शिक्षा जैसी सेवाओं से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि सेविकाओं और सहायिकाओं के योगदान को सम्मान देने के लिए यह फैसला लिया गया है। सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बाल विकास सेवाओं को और मजबूती मिलेगी तथा पोषण स्तर में सुधार की दिशा में नई ऊर्जा का संचार होगा।