पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार एवं द टेलीग्राफ के संपादक संकर्षण ठाकुर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि संकर्षण ठाकुर न केवल पत्रकारिता जगत का एक प्रतिष्ठित नाम थे, बल्कि गहन विचारक और विश्लेषक भी थे। उनकी लेखनी में समाज और राजनीति की गहरी समझ दिखाई देती थी। बिहार की राजनीति पर उनकी लिखी पुस्तकें अकेला आदमी और द ब्रदर्स बिहारी लंबे समय तक संदर्भग्रंथ के रूप में याद की जाएंगी। इन कृतियों के माध्यम से उन्होंने बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों और नेताओं की भूमिका को गहराई से उजागर किया।
सीएम ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में ठाकुर का योगदान अविस्मरणीय है। निष्पक्षता, निडरता और तथ्यों पर आधारित उनकी पत्रकारिता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनके निधन से समाज ने एक सशक्त कलमकार और विचारशील व्यक्तित्व को खो दिया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा परिजनों और प्रशंसकों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।