गोपालगंज: जिले अन्तर्गत बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पंचायतों में चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार को सिरसा मानपुर, परसौनी और फैजुल्लाहपुर पंचायत में पहला शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जमीन संबंधी कागजात जमा कराने के लिए सुबह से ही किसानों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
तीनों पंचायतों में आयोजित शिविरों में चार सौ से अधिक किसानों ने अपने कागजात जमा किए। इस दौरान अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने शिविरों का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया।
सीओ ने बताया कि सिरसा मानपुर पंचायत में 12 सितंबर को दूसरा और 16 सितंबर को तीसरा शिविर आयोजित होगा। परसौनी पंचायत में 12 सितंबर को दूसरा शिविर लगेगा, जबकि फैजुल्लाहपुर पंचायत में 14 सितंबर को दूसरा शिविर आयोजित कर किसानों से जमीन का कागजात लिया जाएगा।
जिन किसानों का कागजात पहले शिविर में तैयार नहीं हो पाया है, वे आगामी शिविरों में दस्तावेज जमा कर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस महा अभियान से जमीन संबंधी मामलों का समय पर निष्पादन होगा और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।