बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजपुर प्रखंड परिसर से क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए उन्होंने 603.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 19 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इन योजनाओं में प्रमुख पथों का चौड़ीकरण, बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और उस पर सड़क निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य, राजपुर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र मगरांव का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और लोगों को इसका व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय कला व संगीत की समृद्ध परंपरा को नई ऊंचाई देगा और नई पीढ़ी में रुचि पैदा करेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सभी योजनाओं को रिकॉर्ड समय में स्वीकृति देकर कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता से किए हर वादे को पूरा किया जाएगा।