गोपालगंज में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासन सख़्त, डीएम-एसपी ने दिए दिशा-निर्देश
शांति और सुरक्षा पर फोकस, प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर बनाई खास रणनीति, समितियों को दिए सख्त निर्देश
गोपालगंज: आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से की। इसमें विभिन्न पूजा पंडाल समितियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में डीएम और एसपी ने पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पंडालों में प्रवेश और निकास व्यवस्था सुगम होनी चाहिए तथा सीसीटीवी कैमरे की स्थापना अनिवार्य की जाए। प्रत्येक समिति को कम से कम 40 स्वयंसेवक तैनात करने होंगे, जिन्हें पहचान पत्र और विशेष ड्रेस कोड दिया जाएगा। प्रसाद वितरण की व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से करने और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई।
प्रशासन ने पुलिस और अधिकारियों को पंडालों के आसपास बैरिकेडिंग लगाने, जरूरत पड़ने पर मार्ग को वन-वे घोषित करने, तथा महिला व पुरुष पुलिस बल को सादे कपड़ों में तैनात करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय, अपर समाहर्ता (आपदा) सादुल हसन खाँ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक चंदन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता रूपा रानी, पूजा समितियों के सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन और समितियों के सामूहिक सहयोग से ही यह महापर्व शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न होगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर चाक-चौबंद रहेगी और उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।