गया: धार्मिक आस्था और परंपरा के प्रतीक पितृपक्ष मेला-2025 का आज विधिवत शुभारंभ विष्णुपद मंदिर प्रांगण से हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री श्री राजू कुमार सिंह तथा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। तीनों मंत्रियों ने इस महापर्व को गया की पहचान और बिहार की सांस्कृतिक धरोहर बताया।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़ और श्रद्धालुओं की श्रद्धा ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
प्रशासन की सख्त निगरानी
पितृपक्ष मेला के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया और जिला पदाधिकारी, गया स्वयं मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता तैयारी की है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए पूरे मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
हर साल पितृपक्ष मेला के दौरान देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु गया पहुंचते हैं और अपने पितरों की मुक्ति के लिए विष्णुपद मंदिर एवं फल्गु नदी तट पर श्राद्ध तर्पण करते हैं। यह मेला न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है।
गया प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह आयोजन वर्षों से शांति और सौहार्द के साथ संपन्न होता आ रहा है। इस बार भी उम्मीद है कि लाखों श्रद्धालु यहां आकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए आहुति देंगे और गया की धरती एक बार फिर आस्था के रंग में रंग जाएगी।