पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को फुलवारीशरीफ स्थित ऐतिहासिक खानकाह मुजीबिया दरगाह में आयोजित उर्स के मुबारक मौके पर हज़रत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह क़ादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में अमन, भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी।
खानकाह मुजीबिया में हर साल बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ उर्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों जायरीन शामिल होते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन पर लोगों में उत्साह देखा गया और उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में दरगाह के सज्जादा नशीन और खानकाह से जुड़े मौलाना एवं उलेमा-ए-कराम ने मुख्यमंत्री को दरगाह की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता से अवगत कराया। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार हमेशा से गंगा-जमनी तहजीब की धरती रही है और ऐसी दरगाहें समाज में आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देती हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों से शांति, सौहार्द और विकास में योगदान देने की अपील की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जनकल्याण और विकास कार्यों को लेकर निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
दरगाह परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्था की कमान संभाली और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।