पूर्णिया: बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और विकास पुरुष नीतीश कुमार के आगामी 08 सितंबर को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, जिला पदाधिकारी पूर्णिया सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक अमृतेश आर्य सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने गोकुलपुर एवं परोरा पंचायत स्थित हेलिपैड और सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री लेसी सिंह ने तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रह सके। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, जनसुविधाओं, यातायात नियंत्रण और सभा स्थल की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा अनीता देवी, कई प्रशासनिक पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने स्थल का निरीक्षण कर कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत को लेकर भारी उत्साह है। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लंबे समय से इस क्षण का इंतजार कर रहे हैं। लोग आशा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री इस दौरे पर विकास योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ नयी सौगात भी देंगे।
पूरे इलाके में सुरक्षा और जनसुविधाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट है। धमदाहा विधानसभा अब पूरी तरह अपने “विकास पुरुष” मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयार है।