पटना: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्यभर के सभी 534 प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) और 3 शहरी संसाधन केंद्र (URC) में ब्लॉक ICT कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति का बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए परिषद ने M/s Vistar Vision, पटना को जिम्मेदारी सौंपी है।
परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 537 ब्लॉक ICT कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाएंगे, जो इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देंगे। इनके जिम्मे ICT लैब, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन मूल्यांकन, ई-शिक्षण सामग्री, वेब पोर्टल संचालन जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों की देखरेख होगी।
परिषद ने स्पष्ट किया है कि ICT कोऑर्डिनेटर स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को तकनीकी सहयोग देंगे। साथ ही, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE एवं SSA) और जिला एसआईएस प्रभारी के निर्देशन में यह कार्य पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
यह नियुक्ति पांच वर्ष के लिए M/s Vistar Vision, पटना के साथ हुए अनुबंध के तहत होगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से बिहार के विद्यालयों में स्मार्ट एजुकेशन और डिजिटल लर्निंग का नया अध्याय शुरू होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि ICT कोऑर्डिनेटर की तैनाती से छात्रों को टेक्नोलॉजी आधारित पढ़ाई का लाभ मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल शिक्षा का दायरा मजबूत होगा।