Morning Bihar
News articles published in Bihar

गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अश्लील डांस और अवैध धंधे का भंडाफोड़, तीन संचालक गिरफ्तार, छह नाबालिग लड़कियां मुक्त

0 94

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले की बैकुंठपुर थाना पुलिस ने मिशन मुक्ती फाउंडेशन (NGO) के सहयोग से बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अश्लील डांस और अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान संचालकों के चंगुल से छह नाबालिग लड़कियों को भी सुरक्षित मुक्त कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवलिया स्थित नेहा आर्केस्ट्रा एवं म्यूजिकल ग्रुप में लंबे समय से क्लासिकल डांस के नाम पर अश्लील डांस और अवैध कार्य कराए जा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर संचालक मनीष कुमार और मुस्कान आर्केस्ट्रा के संचालक गोलू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं ग्राम हमीदपुर स्थित पूजा आर्केस्ट्रा के संचालक मंटू कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा।

छापेमारी के दौरान पूछताछ में नृत्यांगनाओं ने खुलासा किया कि उन्हें क्लासिकल डांस कराने के नाम पर बहकाकर जबरन अश्लील डांस और अनैतिक कार्यों में धकेला जाता था। संचालक उन्हें लगातार दबाव और धमकी देकर यह काम करवाते थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वहां मौजूद छह नाबालिग लड़कियां मुक्त कराई गईं।

- sponsored -

- sponsored -

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार (पुत्र ललन राय, ग्राम सोनवलिया), गोलू कुमार सिंह (पुत्र कन्हैया सिंह, ग्राम सोनवलिया) और मंटू कुमार (पुत्र चन्द्रमा दास, ग्राम हमीदपुर) के रूप में हुई है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि जिले में इस तरह के अवैध धंधों और अश्लील आर्केस्ट्रा पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी। मुक्त कराई गई नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए मांग की कि भविष्य में भी इस तरह के आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान जारी रहे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.