Morning Bihar
News articles published in Bihar

Patna Crime-नौबतपुर में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी अब ऑटो में सो रहे युवक को गोली उतारा मौत के घाट

0 1,014

- sponsored -

- sponsored -

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में बेलगाम बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव चरम पर है। लगातार अंजाम पा रही खूंरेजी कक रोकने में पटना पुलिस पूरी तरह विफल नज़र आ रही है। एक बार फिर नौबतपुर थाना के प्राथमिक विद्यालय मलाही खंधा स्कूल के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। मृतक की पहचान शंकर यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुडु कुमार के रूप में हुई है।

- sponsored -

- sponsored -

                      घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने ऑटो में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तबतक अपराधी मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.