गोपालगंज: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति मेधावृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित कर दी है।
वर्ष 2022, 2023 और 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस बार आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह MedhaSoft पोर्टल (https://medhasoft.bih.nic.in) के माध्यम से होगी। कई छात्र-छात्राओं द्वारा पहले पंजीकरण नहीं किया गया था, ऐसे अभ्यर्थियों को अब यह अंतिम मौका दिया गया है।
📌 आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
पंजीकरण केवल उन्हीं छात्रों के नाम से होगा जिनका बैंक खाता उनके स्वयं के नाम पर हो।
बैंक खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत/निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का होना चाहिए और यह शाखा बिहार में संचालित होनी चाहिए।
पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना आवश्यक है, ताकि यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त हो सके।
अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 के बाद आवेदन का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
👉 तकनीकी सहायता के लिए छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 9534547098, 8986294256 या ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
सरकार की इस पहल से हजारों छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मिलेगा और उनकी पढ़ाई सुगम होगी।