Morning Bihar
News articles published in Bihar

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक नियुक्ति पर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

81% प्रधान शिक्षकों ने ज्वॉइन किया विद्यालय, शेष अभ्यर्थियों को 1 से 10 सितंबर तक मिलेगा पुनः विकल्प चुनने का मौका

0 87

- sponsored -

- sponsored -

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा कदम उठाया है। विभागीय आदेश के तहत बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल 35,333 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित करते हुए विद्यालयों में पदस्थापित कर दिया गया है।

इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर 28,686 (81%) प्रधान शिक्षकों का योगदान सुनिश्चित हो चुका है। शेष प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी अद्यतन जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है।

- sponsored -

- sponsored -

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन सफल अभ्यर्थियों ने अभी तक योगदान नहीं दिया है, उन्हें 1 से 10 सितंबर 2025 तक पुनः विद्यालय आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प चुनने का अवसर दिया जाएगा। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर संबंधित प्रधान शिक्षकों की सूची एवं विवरण देखा जा सकता है।

साथ ही यह भी प्रावधान किया गया है कि जिन प्रधान शिक्षकों को विद्यालय आवंटन में आपत्ति है, वे अपनी शिकायत 1 से 10 सितंबर 2025 तक पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस प्रक्रिया को समय पर पूरा कराते हुए अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। शिक्षा विभाग के इस आदेश से हजारों विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की कमी पूरी होगी और शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.