पटना: बिहार सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal) की मॉनिटरिंग को लेकर स्कूलों पर बड़ी सख्ती दिखाई है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब हर स्कूल को मिड-डे मील वितरण की फोटो (भोजन सहित थाली और बच्चों के साथ) कम्पास वन कंट्रोल सेंटर पर समय पर भेजना अनिवार्य होगा।
दरअसल, विभागीय समीक्षा में यह पाया गया कि कई विद्यालय फोटो अपलोड नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों में यह शंका उत्पन्न होती है कि संबंधित विद्यालयों में मिड-डे मील का संचालन ठीक से नहीं हो रहा है। विभाग ने साफ कहा है कि यह लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
28 अगस्त 2025 को कम्पास कंट्रोल सेंटर से फोटो अपलोड की मॉनिटरिंग की गई थी, जिसमें कई विद्यालयों ने तस्वीरें नहीं भेजीं। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों की सूची भी तैयार की है और संबंधित प्रधानाध्यापकों को नियमित कार्रवाई व अनुशासनात्मक दंड का सामना करना पड़ सकता है।
मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि– “यदि कोई विद्यालय फोटो अपलोड नहीं करता है तो इसे गंभीर गड़बड़ी माना जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों या प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी।” सरकार का मानना है कि समय पर फोटो अपलोड करने से योजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित होंगी।