गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री मिथिलेश तिवारी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना विपक्ष की हताशा और नकारात्मक राजनीति का उदाहरण है। श्री तिवारी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दो तथाकथित “युवराज” खुद बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान करने की बजाय वे अपशब्द और मारपीट यात्रा निकालकर समाज को गुमराह करने में लगे हैं। उनका असली उद्देश्य केवल वोट बैंक की राजनीति करना है।
अफवाहों पर लगाई लगाम
पूर्व विधायक ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे यह झूठ फैला रहे हैं कि “SIR में दर्ज लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे”। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत और आधारहीन अफवाह है। बिहार की जागरूक जनता ऐसे भ्रम में नहीं आने वाली और समय आने पर इसका करारा जवाब देगी।
मोदी के विकास कार्यों की सराहना
श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश और बिहार के विकास के लिए जो अथक परिश्रम किया है, वह ऐतिहासिक है। दूसरी ओर, विपक्षी दलों के पास न तो ठोस नीति है और न ही जनता को देने के लिए कोई विकास एजेंडा। यही कारण है कि वे केवल झूठ, भ्रम और अपमान की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के साथ मजबूती से खड़ी है तथा आने वाले चुनाव में अपशब्द और भ्रम फैलाने वालों को करारा सबक सिखाएगी।