गोपालगंज: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बैकुंठपुर, निर्माणाधीन मकान पर बादमाशों ने बरसाई गोलियां, एक मजदूर जख्मी
सारण जिले अंतर्गत अमनौर थाना क्षेत्र के मनोरपुर गांव निवासी उमा महतो के 38 वर्षीय पुत्र राकेश महतो के रूप में हुई जख्मी मजदूर की पहचान, स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने किया पीएमसीएच रेफर
गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। इस घटना में एक मजदूर बुरी तरीके से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि रविवार की रात्रि दिघवा दुबौली बाजार के डाकबंगला रोड में रंजीत सिंह के निर्माणाधीन मकान पर बादमाशों ने धावा बोल दिया। इस दौरान करीब 11 बजकर 25 मिनट पर एक के बाद एक गोलियां बरसाई गई। इस गोलीबारी की घटना में निर्माणाधीन मकान में कार्य करने वाले एक मजदूर को गोली लग गई। अन्य मजदूरों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गोलीबारी की घटना में जख्मी मजदूर की पहचान सारण जिले अंतर्गत अमनौर थाना क्षेत्र के मनोरपुर गांव निवासी उमा महतो के 38 वर्षीय पुत्र राकेश महतो के रूप में हुई है। वहीं बादमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उसके बाद आसपास के लोगों ने जख्मी मजदूर को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।

उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि स्थिति नाजुक देखते हुए उसे चिकित्सकों ने तत्काल इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि गोली आरपार हो गई है। उधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बादमाशों ने करीब पांच राउंड गोलियां चलाई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार दिघवा दुबौली स्थित डाक बंगला रोड में अल्का रेस्टोरेंट के मालिक रंजीत सिंह के मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां मजदूर काम करने के बाद खाना खाकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दर्जनों की संख्या में बादमाशों ने पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात के करीब 15 मिनट पहले ही रंजीत सिंह कार्यस्थल से अपने घर के लिए निकले थे। इस वजह से उनकी जान बच गई।

एक सप्ताह पूर्व बादमाशों ने मांगी थी पांच लाख रुपये की रंगदारी
रेस्टोरेंट संचालक रंजीत सिंह ने बताया कि डाकबंगला रोड स्थित उनके जमीन में करीब डेढ़ माह से मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। इस बीच करीब एक सफ्ताह पूर्व बदमाशों ने उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस से लेकर डीआईजी तक को लिखित रूप में की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से उनके निर्माणाधीन मकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
घटना स्थल से पुलिस ने किया चार खोखा बरामद
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई। घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है। आसपास के लोगों ने पांच राउंड गोलियां चलने की बात बताई है। मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है। गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। वहीं अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।