Morning Bihar
News articles published in Bihar

फैजुल्लाहपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 155 ग्रामीणों की हुई जांच

दीप प्रज्वलित कर किया गया शिविर का उद्घाटन, बिना शुल्क लिए दवाइयों का किया वितरण

0 34

- sponsored -

- sponsored -

गोपालगंज: जिले अंतर्गत बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के ऊंहरि दीना देवी पब्लिक स्कूल फैजुल्लाहपुर में शनिवार को मां दीना देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्था के व्यवस्थापक देवनाथ राय, सदस्य मनोज मांझी एवं प्राचार्य एसके यादव ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। शिविर में 155 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच व इलाज के दौरान मरीजों को परामर्श दिया गया।

- sponsored -

- sponsored -

शिविर में इलाज के बाद मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में ब्रिम्स हॉस्पिटल रामबाग, तरैया के जनरल फिजिशियन डॉ मुकेश कुमार, डॉ पप्पू कुमार व हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ जाहिद हुसैन द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में ट्रस्ट के सचिव भाग्य नारायण राय, देवनाथ राय, मनोज कुमार मांझी, त्रिलोकीनाथ राय, प्रेम किशोर यादव, विवेक कुमार, जयराम प्रसाद, जनार्दन गिरी, अखिलेश तिवारी, मुक्तेश्वर मिश्रा, प्रदीप कुमार, राणा राय सहित कई लोग शामिल थे।

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.