गोपालगंज: शहर में समारोह आयोजित कर दानवीर भामा शाह को याद किया गया। उनके जयंती पर हजियापुर चौक स्थित भामा शाह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान आयोजनकर्ता राजकरण गुप्ता ने कहा कि भामाशाह की दानवीरता के कारण उन्हें इतिहास में दानवीर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भामा शाह ने अपनी सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को समर्पित कर दी थी। ताकि वे अपनी सेना को मजबूत कर मुगलों से लड़ सकें। हल्दीघाटी के युद्ध में भामा शाह ने महाराणा प्रताप को बहुत महत्वपूर्ण सहायता दी थी। उनके सहयोग के कारण महाराणा प्रताप ने मुगल सेना के साथ युद्ध किया और अपनी स्वतंत्रता को बचाने में सफल रहे।
भामा शाह वैसे दानवीर योद्धा थे, जिन्होंने अपनी जमा पूंजी दान में महाराणा प्रताप को दे दिया। वैश्य समाज हमेशा से दानवीरों से जाना जाता रहा है। वहीं देशहित में भी हमेशा अपना योगदान देते आए हैं। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनका जयंती बिहार में राज्य स्तर पर मनाने की घोषणा किए थे। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। भामा शाम कोई आम पुरुष नहीं बल्कि वे महान पुरुष थे। इनके आदर्शों पर आज के युवाओं को चलना चाहिए। मौके पर वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशि कांत आर्य, जिला बाल संरक्षण इकाई प्रशांत कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष भामा शाह विचार मंच, जगत नारायण संतोष शाह, जय हिंद प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता, राहुल कुमार सौरभ कुमार, अंशु कुमार, अमृतलाल प्रसाद, आकाश कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।